वट सावित्री पूजा के दौरान आप हैवी हार पहनने की बजाय भारी मंगलसूत्र पहन सकती हैं। साड़ी के साथ हैवी मंगलसूत्र आपको सुहागन लुक देंगे।
लाल और काले बीड्स से बने हैवी मंगलसूत्र दिखने में काफी सुंदर लगते हैं। इनमें काले और लाल मोती एक साथ हार जैसा हैवी लुक देते हैं।
आप चाहे तो वाटी मंगलसूत्र भी वट सावित्री के दिन पहन सकती हैं। यह मंगलसूत्र लंबे होते हैं और इनमें अन्य हार की जरूरत महसूस नहीं होती।
अगर आप ट्रेडिशनल मंगलसूत्र पहनना चाहती हैं तो ज्यादा काले मोती और गोल्ड से बने मंगलसूत्र पसंद कर सकती हैं।
मंगलसूत्र में आजकल फैंसी पेंडेंट भी मिल रहे हैं। लाल नग और गोल्ड से बने मंगलसूत्र चुनें। इनमें कम काले मोतियों का इस्तेमाल किया जाता है।
सेम इयररिंग्स वाले मंगलसूत्र डिजाइन भी आपको सुनार के यहां मिल जाएंगे। पेंडेंट के साथ मैच करता है इयररिंग डिजाइन आपकी ओवरऑल लुक को निखार देगा।
CBSE बोर्ड में अव्वल आई बिटिया रानी, गिफ्ट करें 0.5 ग्राम गोल्ड मिनी पेंडेंट
हल्की नहीं भारी रखें सुहाग की निशानी! वट सावित्री में पहनें 5 Gold नथ डिजाइन
नई बहूओं के लिए Fancy Anklet Design,पत्नी को वट सावित्री पर दें गिफ्ट
सती व्रत में संस्कारी लुक ! Gold नहीं पहनें आर्टिफिशियल Mangalsutra