Hindi

हल्दी में झलकेगा नूपुर सेनन सा नूर, चुनें 5 कश्मीरी झुमके

Hindi

डबल झुमके स्टाइल कश्मीरी इयररिंग

डबल झुमके वाली कश्मीरी इयररिंग की ये पैटर्न भी काफी स्टाइलिश और ट्रेंडी है। इस तरह की डिजाइन कानों को हैवी और भरा-भरा लुक देगी।

Image credits: phuljhadi Instagram
Hindi

बर्ड टॉप्स कश्मीरी इयररिंग

बर्ड टॉप्स वाली कश्मीरी झुमके की इस डिजाइन में घुंघरू और झुमके काम है, जो इसे सिंपल और एलिगेंट लुक दे रहा है। 

Image credits: glamup_fashion01 Instagram
Hindi

सिंपल कश्मीरी झुमके

अगर आपको हैवी कश्मीरी झुमके नहीं चाहिए तो आप ऐसी लंबी और कम वजनदार कश्मीरी झुमके ले सकती हैं। ये काफी सिंपल, सोबर और शानदार है।

Image credits: gehani.heena Instagram
Hindi

इयरचेन पैटर्न कश्मीरी झुमके

इयरचेन पैटर्न में ये कश्मीरी झुमके इन दिनों ट्रेंड में है शादी के फंक्शन में खासकर हल्दी सेरेमनी के लिए फुलों वाली इयररिंग के बदले इस तरह की झुमकों के लिए जा सकते हैं।

Image credits: ehsaasjewellery Instagram
Hindi

लॉन्ग डेंगलर स्टाइल कश्मीरी झुमके

लॉन्ग डेंगलर स्टाइल कश्मीरी झुमके की ये डिजाइन बहु स्टाइलिश और क्लासी है। हल्दी फंक्शन के लिए इससे बढ़िया डिजाइन कुछ और नहीं।

Image credits: amamajewels Instagram

मजबूती के साथ डबल खूबसूरती, चुनें 6 GM झुमके की 6 लेटेस्ट डिजाइन

नामकरण+मुंडन पर गिफ्ट दें सिल्वर एंकलेट, 1K में प्यारे गर्लिश डिजाइन

काली नहीं लें 8 ग्रीन बीड्स मंगलसूत्र, पहाड़नों सा बढ़ेगा सुहाग का नूर

Heavy Mangalsutra नहीं, ये Gold Chain Designs हर महिला को आएंगे पसंद