सेट नहीं सिंगल का जमाना ! खरीदें 8 फैंसी चांदी की बिछिया डिजाइन
jewellery May 09 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
बिछिया डिजाइन
सुहागन महिलाओं का श्रृंगर चांदी की पायल-बिछिया के बिना अधूरा है। आप भी हर उंगली में बिछिया पहनकर बोर हो चुकी हैं तो यहां देखें सिंगल बिछिया की लेटेस्ट फैंसी डिजाइन।
Image credits: instagram
Hindi
चांदी की फैंसी बिछिया
फ्लोरल वर्क इन दिनों महिलाओं को पसंद आ रहा है। सेलेब फैशन पसंद करती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती है। हालांकि ऐसी बिछिया ऑर्डर देकर बनवाएं तो ज्यादा अच्छा रहेगा।
Image credits: instagram
Hindi
स्टोनवर्क चांदी बिछिया न्यू
जब बात पायल-बिछिया डिजाइन की होती है मीनाकरी वर्क जरूर ध्यान में आता है। ये बिछिया की खूबसूरती बढ़ा देती है। आप सिंगल स्टाइल पर वन बिछिया सेट खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
स्टोन वाली सिल्वर बिछिया
चांदी से हटकर कुछ चाहिए तो ट्रांसपेरेंट नग या स्टोन वाली बिछिया खरीदें। ये सिल्वर बिछिया के मुकाबले थोड़ी महंगी होगी पर जलवा+लुक कमाल का देगी।
Image credits: instagram
Hindi
पर्ल वर्क बिछिया डिजाइन लेटेस्ट
पर्ल वर्क बिछिया पैरों को शानदार लुक देने के लिए बेस्ट है। अगर सिंगल बिछिया ही पहनती हैं तो इसे खरीदना बनता है। चांदी पर भी ऐसी फैंसी डिजाइन आराम से मिल जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरल बिछिया डिजाइन
फ्लोरल+स्टाइलिश वर्क पर ऐसी बिछिया पहनकर आप रानी से कम तो बिल्कुल नहीं लगेंगी। ये सिंगल+सेट दोनों में मिल जाएंगी। ऑप्शन के अनुसार इसे खरीदा जा सकता है।