Hindi

बिना पेंच वाली इयररिंग्स नहीं अटकेगी बेटी के कानों में, चुनें 6 डिजाइन

Hindi

मिनिमल गोल्ड हूप डिजाइन

आप स्कूल गोइंग गर्ल के लिए बिना पेंच वाली फैंसी इयररिंग्स खरीद सकती हैं। ये बाली 2 ग्राम में तैयार हो जाएंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

लटकन बाली

मजबूती के लिए सफेद स्टोन वाली गोल्ड बाली खरीदें, जिसमे लटकन दी गई होती है। 

Image credits: social media
Hindi

बॉल लटकन इयररिंग्स

बॉल लटकन दिखने में फैंसी लगती हैं और साथ ही आसानी से कानों में आ जाती हैं। आपकी बेटी के फेस  में ये काफी सुंदर दिखेंगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

प्लेन बिना पेंच की इयररिंग्स

प्लेन बिना पेंच वाली सिंपल हूप इयररिंग्स भी बेटी के खरीद सकती हैं। ये आसानी से कानों में आ जाती हैं और लंबे समय तक चलती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

पर्ल लटकन हूप

सिंपल बाली नहीं पसंद है, तो बेटी के लिए आप मोती लटकन बाली भी खरीद सकती हैं। ऐसी बाली में 2 से तीन छोटी मोती लटकन हो सकती हैं।

Image credits: instagram

Glass Bangle: बसंत पंचमी श्रृंगार, खनकती कांच की चूड़ियां और ठाठ

10gm चांदी में बनवाएं 6 कड़ा डिजाइंस, 5वें जन्मदिन पर बेटे को करें गिफ्ट

चांदी की पायल में चढ़वाएं सोने का पानी, पैरों की काया बदल देंगे 6 डिजाइन

सोना-चांदी छोड़िए, अब मोतियों के चोकर सेट से पाएं रॉयल लुक