Hindi

बकरीद 2025 पर बेगम साहिबा होंगी खुश, गिफ्ट करें 5 Gram Gold Earrings

Hindi

2 ग्राम गोल्ड इयररिंग्स

बकरीद पर बेगम साहिबा को तोहफा देने का प्लान कर रहे हैं तो थोड़ा पैसा खर्च करते हुए उनके लिए 2-4 ग्राम में सोने के टॉप्स या Gold Earrings बनवाएं। जिसे पहन बीवी बहुत खुश होगी।

Image credits: instagram
Hindi

5 ग्राम सोने के टॉप्स डिजाइन

बजट के अंदर मजबूती ढूंढते हुए आप पांच ग्राम में ऐसे लटकन वाले स्टड सोने के टॉप्स की डिजाइन बनवा सकती हैं। ये हर रोज से साड़ी-सूट के साथ बहुत प्यारा लुक देंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

सोने की बाली लेटेस्ट डिजाइन

ज्यादा बजट नहीं है तो आप इस तरह की हल्की सोने की बाली भी बनवा सकते हैं। ये दो ग्राम में तैयार हो जाएगी। ऐसे गोल्ड बाली की डिजाइन हर उम्र की महिलाओं पर प्यारी लगती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड टॉप्स लेटेस्ट डिजाइन

बीवी की ससुराल में पहली बकरीद है तो कुछ अच्छा गिफ्ट है। आप ट्राइंगल शेप पर इस तरह के गोल्ड टॉप्स खरीद सकती हैं। ये बहुत शानदार लुक देते हैं। सुनार के यहां कई रेंज में मिल जाएंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेडिशनल गोल्ड इयररिंग्स

पत्नी को स्पेशल फील कराते हुए पाइप डिजाइन पर ट्रेडिशनल गोल्ड इययररिंग्स भी तोहफे में दे सकते हैं। ये थोडे़ महंगे पड़ेंगे लेकिन मजबूती और डिजाइन सालोंसाल तक चलेंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

लेडीज सोने के टॉप्स के डिजाइन

बेगम साहिब जॉब करती हैं तो फैशन-ट्रेडिशनल का कॉम्बो फ्लोरल गोल्ड टॉप्स से बढ़िया विकल्प नहीं मिलेगा। ये आजकल बहुत ट्रेंड में हैं। आप भी इसे खरीद सकते हैं।

Image credits: social media

बीड्स नेकलेस का ऐसा डिजाइन, जिसके आगे हीरा-पन्ना के गहने फेल

Bakrid 2025: ईद पर बीवी होगी खुश, खरीदें 22kt Gold Chain Design

हाथों में जोड़ें थोड़ा फैशन, Simple नहीं ट्रेंड में Vanki Gold Ring

लाइटवेट गोल्ड चेन जो दे 2 तोले जैसा रॉयल फील, कौन कहेगा 5 ग्राम का है!