गोल्ड चेन महिलाओं को खूब पसंद आती है। अगर आप भी सोने की चेन ढूंंढ रही हैं तो 2025 के टॉप डिजाइन्स को देखें। जो मैरिड वुमन से लेकर यंग गर्ल्स सभी पर बहुत प्यारी लग रही है।
Image credits: social media
Hindi
डबल लेयर सोने की चेन
यदि जेब एलाऊ कर रही है तो डबल लेयर पर ऐसी मीनाकरी सोने की चेन बहुत खूबसूरत लगेगी। ये 10-15 ग्राम में बन जाएंगी। ऐसी चेन बहुत डिमांड में हैं। इसे पहनने के बाद हार नहीं पहनना पड़ेगा।
Image credits: social media
Hindi
महिलाओं की गोल्ड चेन
मजबूती+फैशन का जोड़ ऐसी बीडेड गोल्ड चेन बहुत गॉर्जियस लगती है। अगर आप मोती माला पसंद करती हैं तो इससे इंस्पिरेशन लें। ऐसी सोने की चेन मैरिड वुमन खरीदें तो बढ़िया रहेगा।
Image credits: social media
Hindi
सोने की जंजीर महिलाओं के लिए
डेलीयूज के लिए चेन चाहिए तो स्नैक पैटर्न पर ऐसी गोल्ड चेन बढ़िया रहती है। ये कंफर्ट के साथ मजबूती भी कमाल देती है। ये S लॉक के साथ आती हैं। जिन्हें पसंद के हिसाब से एडजेस्ट करें।
Image credits: social media
Hindi
लाइटवेट गोल्ड चेन विद लॉकेट
फ्लोरल गोल्ड चेन के साथ लॉकेट बहुत प्यारा लग रहा है। आप भी लॉकेट के साथ सोने की चेन ढूंढ रही हैं तो फैशन और मजबूती एक साथ देने वाली ये डिजाइन बढ़िया रहेगी।
Image credits: Social media
Hindi
सोने की चेन डिज़ाइन
ऑफिस जाती हैं या फिर वर्किंग वुमन हैं को किसी भी पतली चेन के साथ लीफ शेप पैंडेंट एड करें। ये एथनिक,वेस्टर्न और डेली वियर के लिए बिल्कुल परफेक्ट च्वाइज है।