Hindi

कम वजन में ज्यादा स्टाइल, देखें 5-8 ग्राम सोने की अंगूठी

Hindi

गोल्ड रिंग डिजाइन

ऐसी पान शेप सोने की अंगूठी हल्की होकर भी भड़कीला लुक देती है। कम वजन वाली रिंग आजकल ट्रेंड में हैं। ये बजट में फिट के साथ पार्टीव वियर के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

शादी के लिए गोल्ड रिंग

राउंड या फिर वेडिंग बैंड डिजाइन पर इस तरह की गोल्ड रिंग बहुत पसंद की जाती है। आप 5-7 ग्राम में इसकी सिंपल से लेकर हैवी डिजाइन की कई बेहतरीन डिजाइन देख सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

डेली यूज के लिए गोल्ड रिंग कीमत

सिंपल और एलीगेंट लुक के लिए क्लासिक डिजाइन सबसे बेस्ट है। यहां पत्तियों के बीच में नग लगा है। जिसे डेली यूज के साथ ऑफिस और पार्टी में पहना जा सकता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

शादी के लिए गोल्ड रिंग

इस तरह की ट्राइंगल शेप पर गोल्ड रिंग बहुत भड़कीली लगती है। इसे 7-8 ग्राम तक सोने में बनवाया जा सकता है। इसे आर्टवर्क+पर्सनलाइज्ड गोल्ड रिंग भी बनवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड रिंग डिजाइन

राजस्थानी रिंग पर ये सोने की अंगूठी बहुत डिसेंट लुक दे रही है। जाल या नेट डिजाइन वाली गोल्ड रिंगआप बनवा सकती हैं। ये ट्रेडिशनल+स्टाइलिश लुक के लिए बिल्कल बेस्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सोने की अंगूठी

शंख डिजाइन पर ये क्रिएटिव पैटर्न वाली सोने की अंगूठी इन दिनों काफी पसंद की जा रही है। हाथों को क्यूट और यूनिक दिखाना चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

Ambani's सी दिखेंगी रईस, Gold छोड़ पहनें 5 Emerald Stone Rings

नहीं है High बजट, तो Vatsavitri पर बीवी को दें Small Vati Mangalsutra

द्वार में बहू का स्वागत नहीं पड़ेगा हल्का! मुंह दिखाई में दें 5 g की GOLD ड्रॉप इयररिंग्स

ना भारी-ना ओवर, ऑफिस के लिए बेस्ट हैं ये 8 हल्के मंगलसूत्र डिजाइंस