परंपरा+फैशन का संगम ! देखें मजबूत वाटी मंगलसूत्र की डिजाइन
jewellery Apr 23 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Social Media
Hindi
मंगलसूत्र डिजाइन
मंगलसूत्र बिना श्रृंगार अधूरा माना जाता है। नग-एडी,जिरकॉन वर्क से बोर हो चुकी हैं तो इस बार पहनें दक्षिण परंपरा का वाटी गोल्ड मंगलसूत्र डिजाइन जो अपनी मजबूती के लिए जाना जाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
शॉर्ट वाटी मंगलसूत्र
वर्किंग वुमेन हैं तो शॉर्ट वाटी मंगलसूत्र ट्राई करें। यहां पर पतली चेन में काले-सोने के मोतियों के साथ लॉकेट जोड़ा गया है। कुछ हल्का ढूंढ रही हैं तो इसे चुनें।
Image credits: Social Media
Hindi
काले मोती वाला सोने का मंगलसूत्र
काले-सोने के मोतियों पर ये मंगलसूत्र लॉन्ग-शॉर्ट दोनों पैटर्न पर मिल जाएगा। जिसे वियर कर आप हीरोइन से कम तो बिल्कुल नहीं लगने वाली हैं। यहां पर पाइप के साथ लॉकेट अटैच है।
Image credits: Social Media
Hindi
गोल्ड चेन मंगलसूत्र
मंगलसूत्र का डिजाइन फैंसी चाहती हैं तो इसे पतली गोल्ड चेन पर चुनें। ये जेब पर भारी भी नहीं पड़ेंगे और लुक भी कमाल देंगे। आप भी इसे स्टाइल कर चार्मिंग दिखेंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
डबल लेयर वाटी मंगलसूत्र
ज्यादा बजट नहीं है तो डबल लेयर पर ऐसा वाटी मंगलसूत्र खरीदें। यहां पर काले मोतियों के साथ छोटा सा सोने का लॉकेट लगा है। आफ इसे 4-5 ग्राम में बनवा सकती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
चुनें काले मोती
काले मोती वाला मंगलसूत्र शुभ माना जाता है। आप कुछ लाइटवेट ढूंढ रही हैं और बजट में तो इस तरह की मंगलसूत्र की न्यू डिजाइन चुन सकती हैं। ये हल्का होने के बाद भी भड़कीला लग रहा है।
Image credits: Social Media
Hindi
ट्रेडिशनल वाटी मंगलसूत्र
अगर नई-नई शादी हुई है तो दुल्हन के लिए मंगलसूत्र डिजाइन में इसे चुनना बनता है। यहां टू लेयर चेन में काले मोती संग लॉकेट लगा है। ऐसा मंगलसूभ 10-15 ग्राम में बन जाएगा।