Hindi

परंपरा+फैशन का संगम ! देखें मजबूत वाटी मंगलसूत्र की डिजाइन

Hindi

मंगलसूत्र डिजाइन

मंगलसूत्र बिना श्रृंगार अधूरा माना जाता है। नग-एडी,जिरकॉन वर्क से बोर हो चुकी हैं तो इस बार पहनें दक्षिण परंपरा का वाटी गोल्ड मंगलसूत्र डिजाइन जो अपनी मजबूती के लिए जाना जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

शॉर्ट वाटी मंगलसूत्र

वर्किंग वुमेन हैं तो शॉर्ट वाटी मंगलसूत्र ट्राई करें। यहां पर पतली चेन में काले-सोने के मोतियों के साथ लॉकेट जोड़ा गया है। कुछ हल्का ढूंढ रही हैं तो इसे चुनें। 

Image credits: Social Media
Hindi

काले मोती वाला सोने का मंगलसूत्र

काले-सोने के मोतियों पर ये मंगलसूत्र लॉन्ग-शॉर्ट दोनों पैटर्न पर मिल जाएगा। जिसे वियर कर आप हीरोइन से कम तो बिल्कुल नहीं लगने वाली हैं। यहां पर पाइप के साथ लॉकेट अटैच है। 

Image credits: Social Media
Hindi

गोल्ड चेन मंगलसूत्र

मंगलसूत्र का डिजाइन फैंसी चाहती हैं तो इसे पतली गोल्ड चेन पर चुनें। ये जेब पर भारी भी नहीं पड़ेंगे और लुक भी कमाल देंगे। आप भी इसे स्टाइल कर चार्मिंग दिखेंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

डबल लेयर वाटी मंगलसूत्र

ज्यादा बजट नहीं है तो डबल लेयर पर ऐसा वाटी मंगलसूत्र खरीदें। यहां पर काले मोतियों के साथ छोटा सा सोने का लॉकेट लगा है। आफ इसे 4-5 ग्राम में बनवा सकती हैं। 

Image credits: Social Media
Hindi

चुनें काले मोती

काले मोती वाला मंगलसूत्र शुभ माना जाता है। आप कुछ लाइटवेट ढूंढ रही हैं और बजट में तो इस तरह की मंगलसूत्र की न्यू डिजाइन चुन सकती हैं। ये हल्का होने के बाद भी भड़कीला लग रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

ट्रेडिशनल वाटी मंगलसूत्र

अगर नई-नई शादी हुई है तो दुल्हन के लिए मंगलसूत्र डिजाइन में इसे चुनना बनता है। यहां टू लेयर चेन में काले मोती संग लॉकेट लगा है। ऐसा मंगलसूभ 10-15 ग्राम में बन जाएगा। 

Image credits: Social Media

सालों बाद पोती से मिली दादी, नजर उतार दें 5gm के Gold कंगन, 7 Designs

बीवी के मंगलसूत्र की वजनदारी बढ़ाएं! दिलाएं 3 Gram Gold Pendant

हाथ चूमने को बेकरार होंगे बलमा, सुहागरात पर पहनें South Indian Bangle

चांद सा रोशन दिखेगा सजनी का चेहरा! Gift करें Aamna Sharif से 6 इयररिंग्स