Hindi

बीवी के मंगलसूत्र की वजनदारी बढ़ाएं! दिलाएं 3 Gram Gold Pendant

Hindi

फाइन गोल्ड वर्क Pendant

गोल्डन फाइन वर्क के साथ आपको ऐसा हल्के वजन में स्टाइलिश पेंडेंट मिल जाएगा। जिसमें बीच में फ्लावर पैटर्न रहेगा। साथ ही चेन और लटकन इसके लुक को निखारेगा।

Image credits: social media
Hindi

फैंसी स्टाइल लेटेस्ट पेंडेंट

मंगलसूत्र महिलाओं के लिए प्यार का सिंबल होता है। फैंसी स्टाइल में आप बीवी को ऐसा गोल्ड का स्टोन वर्क वाला  या छोटा सा हीरा या रुबी के साथ पेडेंट दिलाएं। 

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्ड ट्रेडिशनल Coin Pendant

महिलाओं को पसंद आने वाला एक ये बेस्ट डिजाइन भी है। इस तरह का छोटा सा गोल गोल्ड ट्रेडिशनल Coin Pendant भी आप बीवी को गिफ्ट करके खुश कर सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

Peacock Curve गोल्ड Pendant

मोर के शेप वाला यह डिजाइन थोड़ा कर्व्ड के साथ कमाल लग रहा है। जिसमें कलरफुल मीनाकारी या स्टोन्स का इस्तेमाल किया है है। फेस्टिव लुक के लिए ये शानदार रहेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिनिमल स्टाइल गोल्ड पेंडेंट

बेहद मॉडर्न लुक के लिए इस तरह का मिनिमल स्टाइल गोल्ड पेंडेंट परफेक्ट रहेगा। इसे शॉर्ट और लॉन्ग दोनों पैटर्न के मंगलसूत्र के साथ कैरी किया जा सकता है। ये बहुत ही डीसेंट वाइब देगा।

Image credits: social media
Hindi

राउंड शेप गोल्ड Pendant

मीनाकारी वर्क के साथ 3 ग्राम में इस तरह का राउंड शेप गोल्ड Pendant भी बनवाया जा सकता है। इसपर ट्रेडिशनल वर्क किया गया है। चाहें तो देवी की छवि या बेल-बूटे वाले पैटर्न चुनें।

Image credits: pinterest
Hindi

लेटेस्ट Minimal Pendant डिजाइन

एक सिंपल ओवल या डबल राउंड शेप गोल्ड प्लेट वाला पेडेंट भी बेस्ट रहेगा। सटल टेक्सचर या हल्के कट्स के साथ इसमें नग लगवाएं। वर्किंग वाइफ या डेली वियर के लिए ये एकदम बढ़िया है।

Image credits: social media

हाथ चूमने को बेकरार होंगे बलमा, सुहागरात पर पहनें South Indian Bangle

चांद सा रोशन दिखेगा सजनी का चेहरा! Gift करें Aamna Sharif से 6 इयररिंग्स

पुराना हुआ झालर का जमाना ! देखें 2025 की बेस्ट चांदी पायल के डिजाइन

दिल खोलकर सास की खातिरदारी करेगा दामाद, गिफ्ट में दें फैन्सी Gold Ring