आप भी अभी तक वह घिसीपिटी पुरानी पायल पहन रही हैं तो यहां देखें 2025 में चांदी के पायल की टॉप और ट्रेडिंग डिजाइन्स । जो महिलाओंं को बहुत ज्यादा पसंद आ रही हैं।
Image credits: instagram-Khushbu Jewellers
Hindi
मीनाकरी चांदी की पायल
पायल अटैच बिछिया बहुत प्यारा लुक देती है। आप कुछ लाइटवेट ढूंढ रही हैं तो इससे इंस्पिरेशन लें। सुनार की यहां इसकी ढेरों वैरायट मिल जाएगी। ये पूरा पैर कवर करने के लिए बेस्ट है।
Image credits: instagram-Khushbu Jewellers
Hindi
मयूर डिजाइन सिल्वर पायल
मयूर डिजाइन पर चांदी की पायल दुल्हनों से लेकर हर महिला को पसंद आ रही है। ये बहुत यूनिक दिखती है। आप पार्टी-फंक्शन के लिए पायल तलाश रही हैं तो इससे इंस्पिरेशन लें।
Image credits: instagram-Khushbu Jewellers
Hindi
फ्लोरल घुंघरू वाली पायल
फ्लोरल ट्रेंड 2025 में छाया हुआ है। दुल्हन बनने वाली है तो बेसिक डिजाइन छोड़कर इसे वॉर्डरोब में शामिल करें। ये बहुत प्यारा लुक देती है। आप प्योर चांदी या मोती वर्क में इसे खरीदें।
Image credits: instagram-Khushbu Jewellers
Hindi
हल्की चांदी की पायल
डेलीवियर के लिए स्नैक चेन पर मोती वर्क पायल हमेशा डिमांड में रहती है। हर रोज पहनने के लिए बढ़िया है। यहां S हुक लगा है, चाहे तो इसे लटकन पैटर्न पर खरीदें।
Image credits: instagram-Khushbu Jewellers
Hindi
ब्राइडल पायल
भड़कीली पायल का जमाना चला गया है। आप भी दुल्हन बनने वाली हैं तो चार लड़ियों पर ऐसी हल्की ब्राइडल खरीदें। ये हुक के साथ पेंच वाली स्टाइल में भी मिल जाएगी।
Image credits: instagram-Khushbu Jewellers
Hindi
कड़ा पायल डिजाइन
महिलाओं को अक्सर पायल खोने की टेंशन रहती है। आप भी फालतू के नुकसान से बचना चाहती हैं तो इस तरह की कड़ा पायल चुनें। ये बहुत प्यारी लगती है। आजकल इसे भी बहुत पसंद किया जा रहा है।