गोल्ड इयररिंग्स में मजबूती ढूंढी जाती है। आप भी बिटिया रानी के लिए सोना खरीदना चाहती हैं तो यहां देखें सोने की बाली की न्यू डिजाइन। जो पीढ़ियों तक निशानी बनाएं रखेगी।
Image credits: pinterest
Hindi
सोने की बाली की डिजाइन
ऐसी राउंड शेप लटकन वाली सोने की बाली 4-5 ग्राम में बन जाएगी। इसे हूप इयररिंग्स पर तैयार किया गया है। जबकि बेल लटकन इसे हैवी बना रही है।
Image credits: Pintetest- Esty
Hindi
हूप गोल्ड बाली
डेलीवियर के लिए सोने के तारों पर ऐसी हूप बाली से बढ़िया विकल्प शायद ही आपको मिले। ये बहुत खूबसूरत लगती है। यहां तो इसे ऑइबॉल्स हैं पर ये सोबर डिजाइन में भी मिल जाएगी।
Image credits: Pintetest- Esty
Hindi
कान की सोने की बाली
गोल डिजाइन वाली सोने की बाली हमेशा महिलाओं को पसंद आती है। यहां पर पांच लटकन लगाकर इसे आकृषक लुक दिया गया है। आप भी ऐसी बाली खरीद सकती हैं।
Image credits: Pintetest- Esty
Hindi
लटकन वाली गोल्ड बाली
प्योर गोल्ड कोटेड ये सोने की बाली बहुत प्यारी लग रही है। इसे टॉप्स की तरह भी पहना जा सकता है। इसमें लगी मल्टी लड़ियां और हार्ट इसे भड़कीला बना रहे हैं।
Image credits: Pintetest- Esty
Hindi
नग वर्क सोने की बाली
अगर प्योर गोल्ड नहीं चाहिए तो डायमंड-नग कोटेड इस तरह की गोल्ड बाली भी चुन सकती हैं। हालांकि इसे खरीदना थोड़ा महंगा पड़ सकता है लेकिन ये मजबूती कमाल की देगी।
Image credits: Pintetest- Esty
Hindi
सिंपल गोल्ड बाली
ठोस+मजबूती में अव्वल ये सोने की बाली बहुत प्यारी लगती है। इसे बच्चियों से लेकर मैरिड वुमेन भी पहन सकती हैं। सुनार की दुकान पर इसकी कई रेंज-वैरायटी मिल जाएंगी।