Hindi

पापा की पॉकेट नहीं सेविंग्स से लें Gold Bracelet, देखें 8 Designs

Hindi

गोल्ड ब्रेसलेट फॉर गर्ल्स

कॉलेज-ऑफिस गोइंग गर्ल्स को ब्रेसलेट बहुत पसंद आते हैं। आप भी कलाई के कुछ अच्छा सा ढूंढ रही हैं तो यहां तक 5 ग्राम के गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइन जो बहुत मॉर्डन और क्लासी हैं। 

Image credits: gemini AI
Hindi

गोल्ड ब्रेसलेट विद लटकन

यदि आपसे भी ज्वेलरी खो जाती है बिना रिस्क लिये इस तरह के लटकन और एडजेस्टबल गोल्ड ब्रेसलेट खरीदें। ये बहुत सिंपल है। जो एथनिक-वेस्टर्न और फॉर्मल लुक के साथ प्यारा लगेगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

मॉर्डन गोल्ड ब्रेसलेट

मॉर्डन गोल्ड ब्रेसलेट पर ये डिजाइन बहुत यूनिक है। आप कोरियन फैशन इंस्पायर्ड कुछ चाहती हैं तो इसे चुनें। ये चेन से एडजेस्टबल हर डिजाइन में मिल जाएगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

चेन वाला सोने का ब्रेसलेट

अगर कलाई पतली है तो इस तरह का चेन ब्रेसलेट बहुत प्यारा लगेगा। यहां पर इसे सोने की पत्ती और आइबॉल पर बनाया गया है, हालांकि इसे मिनिमल डिजाइन में चुना जा सकता है। 

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल गोल्ड ब्रेसलेट

साड़ी-सूट को Wow लुक देना चाहती हैं तो इस तरह का फ्लोरल गोल्ड ब्रेसलेट आपके पास जरूर होना चाहिए। इसे S हुक के ट्यून किया गया है। फैशन से ज्यादा मजबूती चाहिए तो बढ़िया रहेगा। 

Image credits: social media
Hindi

एडी गोल्ड ब्रेसलेट

एडी-गोल्ड ब्रेसलेट थोड़े सस्ते होते हैं। यहां पर वर्क बहुत मिनिमल रखा गया है। आप हुक संग इसे स्टाइल करें। साथ में नॉर्मल स्टाइल बहुत ज्यादा खूबसूरत लगेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

मिनिमिलिस्ट एडजेस्ट गोल्ड ब्रेसलेट

हार्ट शेप ब्रेसलेट कभी फैशन से बाहर नहीं होते हैं। आप लाइटवेट पर मॉर्डन+क्लासी दिखना चाहती हैं तो नग और गोल्ड पर ऐसा एडजेस्टबल ब्रेसलेट खरीदें। ये हर ड्रेस संग स्टनिंग लुक देगा। 

Image credits: social media

हर पार्टी फंक्शन के लिए बेस्ट है ये Gold Bali, रफ एंड टफ करें यूज

लाखों के खर्चे से मिलेगी आजादी! सस्ते में चुनें Shraddha से 6 इयररिंग्स

ससुराल में बनें स्टाइल की रानी ! पहनिए फ्लोरल गोल्ड झुमका डिजाइन

सबसे नई+ट्रेंडी Nose Pin, पहनते खिल उठेगा चेहरा+लुक दिखेगा ज्यादा हसीन