Hindi

लगेंगे सोने से ज्यादा भारी और महंगे, रॉयल लुक के लिए चुनें जड़ाऊ बैंगल

Hindi

पर्ल जड़ाऊ बैंगल

जड़ाऊ बैंगल में गुलाबी मोती और पर्ल का काम इसकी सुंदरता को बढ़ा रही है, ये बैंगल दिखने में तो सुंदर है ही पहनने के बाद हाथों को ये शाही लुक देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

कड़ा पैटर्न जड़ाऊ बैंगल

कड़ा पैटर्न में ये जड़ाऊ बैंगल बेहद खूबसूरत है, इसमें रूबी, ग्रीन स्टोन और पर्ल का काम है, जो इसे रॉयल बना रही है।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी एंटीक जड़ाऊ बैंगल

नई दुल्हन के हाथ लंगेगे रानी महारानियों की तरह, ये खूब सूरत एंटीक पीस में जड़ाऊ बैंगल दो पीस में आएगा जिसे आप दोनों हाथों में सजा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लावर स्टाइल जड़ाऊ बैंगल

फ्लावर स्टाइल में ये यूनिक रूबी और पर्ल में सजा जड़ाऊ बैंगल दिखने में ही नहीं पहनने के बाद हाथों को रॉयल लुक देने वाला पीस है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल, कुंदन एंड रूबी जड़ाऊ बैंगल

रूबी, पर्ल और कुंदन में ये जड़ाऊ बैंगल काफी स्टाइलिश और रॉयल लग रहा है, एक एक हाथ में इसे कड़ा की तरह पहन सकते हैं, या फिर इसे ग्लास बैंगल के साथ पेयर भी कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

रूबी जड़ाऊ बैंगल

रूबी का काम जड़ाऊ बैंगल की खूबसूरती को बढ़ा रहा है, ये बैंगल 3-3 पीस में दोनों हाथों के लिए आएगा, जो आपके साड़ी और एथनिक लुक को देगा रॉयल और क्लासी स्टाइल।

Image credits: Pinterest

सीधा हाथ मांगेंगे मुंडे! जब कलाई पर पहनेंगी फैंसी Gold Bracelets

पापा की पॉकेट नहीं सेविंग्स से लें Gold Bracelet, देखें 8 Designs

हर पार्टी फंक्शन के लिए बेस्ट है ये Gold Bali, रफ एंड टफ करें यूज

लाखों के खर्चे से मिलेगी आजादी! सस्ते में चुनें Shraddha से 6 इयररिंग्स