सोने का भाव आसमान छू रहा है। ऐसे में मंगलसूत्र बनवाना थोड़ा मुश्किल है। आप गोल्ड नहीं चांदी सुहाग की निशानी पहनें। जो फैशन+बजट में फिट रहेगा। देखें चांदी के मंगलसूत्र की डिजाइन।
Image credits: Facebook- Khushbu Jewellers
Hindi
चांदी का मंगलसूत्र डिजाइन
ज्यादा बजट की टेंशन लेने की बजाय काले-चांदी के मोतियों पर ऐसा मंगलसूत्र खरीदा जा सकता है। यहां नग के साथ पत्तीदार चांदी का लॉकेट लगा है जो बहुत ज्यादा खूबसूरत लग रहा है।
Image credits: Facebook- Khushbu Jewellers
Hindi
मंगलसूत्र की डिजाइन
आजकल काले मोतियों के साथ चांदी का स्टोनवर्क लॉकेट बहुत पसंद किया जा रहा है। इसमें चांदी की परत चढ़ी रहती है। साथ में मल्टीकलर नग और स्टोन और मोती इसे खास बनाते हैं।
Image credits: Facebook- Khushbu Jewellers
Hindi
स्टोन वर्क मंगलसूत्र डिजाइन
भारी पैडेंट पसंद करती हैं चांदी की तर्ज पर ऐसा राउंड शेप लॉकेट मंगलसूत्र के साथ पहनें। ये चेन और काले मोती वाले मंगलसूत्र दोनों के साथ बहुत खूबसूरत लगेगा।
Image credits: Facebook- Khushbu Jewellers
Hindi
हार्ट शेप मंगलसूत्र
वर्किंग वुमन डेलीवियर के लिए ऐसा हार्ट शेप पर शॉर्ट मंगलसूत्र खरीद सकती हैं। ये आपको कंफर्ट+स्टाइल दोनों देगा। आप भी इसे वियर बहुत प्यारी दिखेंगी।
Image credits: Facebook- Khushbu Jewellers
Hindi
चांदी मंगलसूत्र विद लॉकेट
विंग बर्ड लॉकेट के साथ ये मंगलसूत्र बहुत रॉयल लग रहा है। जहां बीच में अंगूठ लगी है। आप इसे कस्टमाइज कराएं तो ज्यादा बेहतर रहेगा। ऑनलाइन ऐसे स्टोर्स हैं जो मंगलसूत्र सेल करते हैं।
Image credits: Facebook- Khushbu Jewellers
Hindi
क्रिस्टल मिक्स मंगलसूत्र की डिजाइन
चांदी+क्रिस्टल पर ये मंगलसूत्र बहुत सुंदर लग रहा है। पार्टी में चार्म बिखरेना चाहती हैं तो इसे कैरी करें। आप इसे किसी भी ब्लैक मोती या सिल्वर चेन के साथ अटैच कर पहन सकती हैं।