Hindi

दिल खोलकर सास की खातिरदारी करेगा दामाद, गिफ्ट में दें फैन्सी Gold Ring

Hindi

1. लीफ डिजाइन गोल्ड रिंग

दामाद खास होते हैं और सास-ससुर उनको खास तोहफा भी देते हैं। ऐसे में आप उन्हें फैन्सी और नई डिजाइन की गोल्ड रिंग गिफ्ट दे सकते हैं। आप लीफ डिजाइन की अंगूठी भी दे सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

2. फैन्सी गोल्ड रिंग

दामाद  को देने के लिए फैन्सी गोल्ड रिंग भी बेस्ट ऑप्शन हैं। इसके फ्रंट पर शानदार डिजाइन बनी हैं और साइड में क्रास डिजाइन भी है। ये हाथों में बेहतरीन लगेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

3. नग लगी गोल्ड रिंग

नग लगी गोल्ड रिंग भी दामाद को गिफ्ट की जा सकती हैं। इस रिंग में बड़ा सा मरून नग लगा है। साथ ही साइड में राउंड सिल्वर डिजाइन भी बनी हैं। लुक वाइज ये रिंग काफी शानदार है।

Image credits: pinterest
Hindi

4. डिजाइनर गोल्ड रिंग

डिजाइनर गोल्ड रिंग दामाद को गिफ्ट में देंगे तो वह खुश हो जाएंगे। इस रिंग के टॉप पर राउंड और हाफ राउंड डिजाइन बनी है, जो इसके लुक और ग्रेसफुल बना रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

5. राउंड डिजाइन अंगूठी

राउंड डिजाइन वाली अंगूठी भी तोहफे में दी जा सकती हैं। इस अंगूठी के टॉप पर फ्लावर डिजाइन बनी है, जो काफी अट्रैक्टिव दिख रही हैं। इसे पहनने के बाद ये और शानदार लगेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

6. सफेद नग वाली गोल्ड रिंग

सफेद नग वाली गोल्ड रिंग दामादजी को खूब पसंद आएगी। इस अंगूठी के टॉप पर ढेरों सफेद नग लगे हैं, जिससे इसका लुक और ज्यादा शानदार दिख रहा है। अंगूठी के सेंटर में भी डिजाइन बनी है।

Image credits: pinterest

चांदी से दिखेगा असली चार्म ! Gold नहीं खरीदें Silver Mangalsutra

नातिन रखेगी नानी की निशानी ! फैशन छोड़ बनवाएं मजबूत सोने की बाली

लगेंगे सोने से ज्यादा भारी और महंगे, रॉयल लुक के लिए चुनें जड़ाऊ बैंगल

सीधा हाथ मांगेंगे मुंडे! जब कलाई पर पहनेंगी फैंसी Gold Bracelets