Hindi

हाथ चूमने को बेकरार होंगे बलमा, सुहागरात पर पहनें South Indian Bangle

Hindi

रूबी जड़ाऊ बैंगल

रूबी की जूलरी गोरे हाथों पर खूब जचती है, फ्लावर पैटर्न में ये साउथइंडियन बैंगल खूबसूरत रूबी की जड़ाऊ नग की खूबसूरती बैंगल की सुंदरता को बढ़ा रही है।

Image credits: Pinterest
Hindi

लक्ष्मी कॉइन बैंगल

लक्ष्मी कॉइन वाली जूलरी हो या बैंगल महाराष्ट्र और साउथ इंडिया में पारंपरिक रुप से पहना जाता है। अगर आप अपने वेडिंग नाइट के लिए एंटीक बैंगल देख रहे हैं, तो ये शानदार डिजाइन है।

Image credits: Pinterest
Hindi

लक्ष्मी मोटिफ्स बैंगल डिजाइन

लक्ष्मी मोटिफ्स वाले ये खूबसूरत बैंगल की डिजाइन दिखने में जितनी सुंदर है, पहनने के बाद हाथों में उतनी ही सुंदर लगेगी। लक्ष्मी मोटिफ्स के साथ इसमें रूबी का बारीक काम है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

साउथ इंडियन पैटर्न जड़ाऊ कड़ा

साउथ इंडियन पैटर्न में ये जड़ाऊ कड़ा दिखने ही नहीं पहनने के बाद हाथों को रॉयल और क्लासी लुक देगा। कड़ा का ये पैटर्न आप अपनी शादी के लिए ले सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

साउथ इंडियन एंटीक कड़ा बैंगल

साउथ इंडिया में नॉर्मल गोल्ड से ज्यादा एंटीक जूलरी का ट्रेंड है, ज्यादातर लोग एंटीक जूलरी पहनते हैं, ऐसे में ये साउथ इंडियन एंटीक कड़ा बैंगल 3 के सेट में मिल जाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लावर मोटिफ्स साउथ इंडियन बैंगल

फ्लावर मोटिफ्स वाली ये साउथ इंडियन कड़ा डिजाइन बेहद लग्जरी और क्लासी है। ये साउथ इंडियन बैंगल का ट्रेडिश्नल और शाही पैटर्न है।

Image credits: Pinterest

चांद सा रोशन दिखेगा सजनी का चेहरा! Gift करें Aamna Sharif से 6 इयररिंग्स

पुराना हुआ झालर का जमाना ! देखें 2025 की बेस्ट चांदी पायल के डिजाइन

दिल खोलकर सास की खातिरदारी करेगा दामाद, गिफ्ट में दें फैन्सी Gold Ring

चांदी से दिखेगा असली चार्म ! Gold नहीं खरीदें Silver Mangalsutra