महंगी ज्वेलरी नहीं, अब ये नोज रिंग बनाएगी मां की मुस्कान और भी खास!
jewellery May 11 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
देखें नोज रिंग के ट्रेंडी डिजाइन
नोज रिंग पहनना भला किस महिला को पसंद नहीं होगा, मदर्स डे के इस खास अवसर पर मां को कोई महंगी गिफ्ट नहीं दे सकते तो आप इस तरह के बजट फ्रेंडली नोजरिंग करें मां को गिफ्ट।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्टार पैटर्न नोज़रिंग
मम्मी अगर छोटा नहीं बड़ा नोजरिंग पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह स्टार पैटर्न वाली नोजरिंग उनके लिए परफेक्ट है। नोजरिंग की ये डिजाइन डेली यूज से लेकर शादी ब्याह के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Pinterest
Hindi
रजवाड़ी पैटर्न नोजपिन
रजवाड़ी पैटर्न में ये नोजपिन आपकी मां के चौड़े चेहरे पर खूब सुंदर लगेगा। नोज रिंग की ये डिजाइन दिखने के साथ-साथ पहनने पर खूब प्यारा लगेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
बारीक स्टोन वाले नोज रिंग
बारीक नग वाले ये शानदार नोज रिंग दिखने और पहनने दोनों में जबरदस्त है। इसे डेलीयूज या फिर किसी स्पेशल ओकेजन के लिए ले सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
एंब्राल्ड स्टोन नोज रिंग
एंब्राल्ड स्टोन के काम के साथ नोज रिंग की ये डिजाइन दिखने में तो सुंदर है ही साथ ही पहनने के बाद मां लगेगी महारानी सी खूबसूरत।
Image credits: Pinterest
Hindi
पर्ल एंड कुंदन स्टोन नोज़रिंग
पर्ल एंड कुंदन स्टोन वाली नोज़रिंग मॉर्डन और ट्रेडिश्नल का परफेक्ट मेल है, मां के शादी और त्यौहारों में पहनने के लिए बढ़िया पीस है।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्टोन वाली नोज रिंग
सफेद स्टोन वाली ये नोज रिंग दिखने ही नहीं पहनने पर मां के चहरे पर खूब जचेगा। स्टोन के काम के साथ नोज रिंग की साइज आपको आपके पसंद के अनुसार मिल जाएगा।