Hindi

महंगी ज्वेलरी नहीं, अब ये नोज रिंग बनाएगी मां की मुस्कान और भी खास!

Hindi

देखें नोज रिंग के ट्रेंडी डिजाइन

नोज रिंग पहनना भला किस महिला को पसंद नहीं होगा, मदर्स डे के इस खास अवसर पर मां को कोई महंगी गिफ्ट नहीं दे सकते तो आप इस तरह के बजट फ्रेंडली नोजरिंग करें मां को गिफ्ट।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टार पैटर्न नोज़रिंग

मम्मी अगर छोटा नहीं बड़ा नोजरिंग पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह स्टार पैटर्न वाली नोजरिंग उनके लिए परफेक्ट है। नोजरिंग की ये डिजाइन डेली यूज से लेकर शादी ब्याह के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

रजवाड़ी पैटर्न नोजपिन

रजवाड़ी पैटर्न में ये नोजपिन आपकी मां के चौड़े चेहरे पर खूब सुंदर लगेगा। नोज रिंग की ये डिजाइन दिखने के साथ-साथ पहनने पर खूब प्यारा लगेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

बारीक स्टोन वाले नोज रिंग

बारीक नग वाले ये शानदार नोज रिंग दिखने और पहनने दोनों में जबरदस्त है। इसे डेलीयूज या फिर किसी स्पेशल ओकेजन के लिए ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

एंब्राल्ड स्टोन नोज रिंग

एंब्राल्ड स्टोन के काम के साथ नोज रिंग की ये डिजाइन दिखने में तो सुंदर है ही साथ ही पहनने के बाद मां लगेगी महारानी सी खूबसूरत।

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल एंड कुंदन स्टोन नोज़रिंग

पर्ल एंड कुंदन स्टोन वाली नोज़रिंग मॉर्डन और ट्रेडिश्नल का परफेक्ट  मेल है, मां के शादी और त्यौहारों में पहनने के लिए बढ़िया पीस है।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टोन वाली नोज रिंग

सफेद स्टोन वाली ये नोज रिंग दिखने ही नहीं पहनने पर मां के चहरे पर खूब जचेगा। स्टोन के काम के साथ नोज रिंग की साइज आपको आपके पसंद के अनुसार मिल जाएगा।

Image credits: Pinterest

Silver Anklet देगी 100% मजबूती ! पहनें कड़ा पायल की फैंसी डिजाइन

सिंगल छोड़ मिला जुला के पहनें 6 वेलवेट चूड़ी डिजाइन, फूल से सुंदर दिखेंगे हाथ!

2k में स्टाइलिश Silver Bracelet, हर एज की मॉम के लिए परफेक्ट

सालों अलमारी में बंद रखी मां की पुरानी चेन जाएगी चमक! Gift करें 6 पेंडेंट