मैरिड वुमन का नया स्टाइल, बजट में लें No Pendant Mangalsutra के 5 पीस
jewellery Jan 16 2026
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Gemini and others
Hindi
चेन मंगलसूत्र
ज्यादा काली और सुनहरी मोती वाली मंगलसूत्र नहीं चाहिए तो आप इस तरह की चेन मंगलसूत्र ले सकते हैं, ये मजबूत और दिखने में स्टाइलिश है।
Image credits: Giriraj Jewellers
Hindi
चेन एंड बीड्स मंगलसूत्र
चेन और बीड्स वाली ये मंगलसूत्र वर्किंग वुमन के लिए शानदार है। इस तरह की डिजाइन सिंपल सोबर और थोड़ा हाई बजट है, लेकिन पहनने में अच्छा दिखता है।
Image credits: vaibhav Jewellers
Hindi
नो पेंडेंट बीड्स मंगलसूत्र
रेगुलर वियर के थोड़ा फैंसी और स्टाइलिश मंगलसूत्र चाहिए तो इस तरह की नो पेंडेंट बीड्स मंगलसूत्र ले सकते हैं, ये बिना चेन और पेंडेंट के स्टाइलिश लगता है।
Image credits: prarambhika.com
Hindi
चेन एंड ब्लैक बीड्स मंगलसूत्र
डेली यूज या फिर ऑफिस वियर के लिए आप इस तरह काली मोती लगी हुई चेन ले सकती हैं। ये टू इन वन डिजाइन है जिसमें चेन के साथ मंगलसूत्र का पैटर्न है।
Image credits: E.S.S.E.G.
Hindi
बारीक मोती एंड गोल्ड बीड्स मंगलसूत्र
लेयर्ड बारीक मोती और सुनहरी मोतियों से सजी ये मंगलसूत्र कम से कम बजट में बन जाएगी। ये बिना पेंडेंट के सुनहरी मोती के साथ खूब जचेगी।