Hindi

Silver Payal: खुलने-खोने का डर नहीं, एडजेस्टबल चांदी पायल

Hindi

एडजेस्टबल सिल्वर पायल

हुक लॉक संग आने वाले ज्वेलरी खोने का डर सबसे ज्यादा रहता है। आप भी कई एंकलेट ऐसी ही खो चुकी हैं तो सिक्योरिटी और फैंसी डिजाइन के साथ आने वाली एडजेस्टबल सिल्वर पायल पहनें। 

Image credits: instagram- instagram\ google gemini
Hindi

एडजेस्टबल कड़ा पायल न्यू डिजाइन

शादी-ब्याह में पायल पैर से उतरने का खतरा बना रहता है। आप एडजेस्टबल पैटर्न वाली एटींक कड़ा पायल चुनें। ऑक्सीडाइज्ड मिक्स और ट्रेडिशनल पैटर्न पर बनाय है, जो पैरों को भरा दिखाएगी।

Image credits: instagram- instagram\ google gemini
Hindi

डेली वियर पायल सिंपल डिजाइन

ऑफिस जाती हैं तो भारीभरकम से हटकर 2000रू की बजट में आने वाली ईविल आई पायल खरीदें। ये हर आउटफिट के साथ मैच कर जाती है और कमाल का लुक देती है। इसे यंग गर्ल्स भी पहन सकती हैं।

Image credits: instagram- instagram\ google gemini
Hindi

स्टोन पायल डिजाइन , लेटेस्ट

स्टोन स्टब्ड स्टोन पायल पहन आप रानी से कम तो बिल्कुल नहीं मिलेंगी। मिनिमल डिजाइन बजट सिक्योरिटी 100% मिलेगी। समय के साथ स्टोन पुराना होकर और भी ज्यादा चमकता है।

Image credits: instagram- instagram\ google gemini
Hindi

मोती वर्क 925 सिल्वर पायल

यंग गर्ल्स 1500-2000रू की रेंज में काले मोती वाली धागे वाली सिल्वर पायल खरीदें। ये पैरों को क्लासिक और वर्सेटाइल लुक देता है। आप आप इसे डार्क रंग की नेलपेंट लगाकर ही पहनें।

Image credits: instagram- instagram\ google gemini
Hindi

बीडेड पायल डिजाइन

सिल्वर बीड और सॉलिटायर मीनाकारी स्टोन वाली बीडेड पायल रोजाना पहनने के लिए परफेक्ट विकल्प है। ये आजकल वैसे भी महिलाओं को भा रही है। सुनार के यहां 4-5000 में ये मिल जाएगी।

Image credits: instagram- instagram\ google gemini
Hindi

जोधपुरी पायल डिजाइन न्यू

छोटे-छोटे चांदी की मोतियों पर ये जोधपुरी सिल्वर पायल बोल्ड और गॉर्जियस वुक देती है। नई दुल्हन है और एंकलेट पहनना पसंद नहीं है तो चार्म संग सिक्योरिटी देने वाली ये डिजाइन चुनें।

Image credits: instagram- instagram\ google gemini
Hindi

एडजेस्टबल पायल क्यों चुनें ?

  • साइज में वर्सेटाइल, हर पैर में आसानी से फिट हो जाती है  
  • आरामदायक होने के साथ स्टाइलिश डिजाइन पर आती है 
  • जींस, कुर्ती, लहंगा-साड़ी संग क्लासिक लुक 
  • सिंपल पायल के मुकाबले ज्यादा फैंसी
Image credits: instagram- jodhpuri_silver

Gold Plated Payal: सिल्वर छोड़ पैरों को दें सोने सी चमक, ट्राय करें गोल्ड प्लेटेड पायल

लोहड़ी पर सिंपल सूट भी लगेगा डिजाइनर, बस पहन लें ये 6 चांदबाली

1GM गोल्ड के शॉर्ट मंगलसूत्र, सोना महंगा होने से पहले खरीदें

100% चमकेगा सुहाग ! गोल्ड प्लेटेड सिंदूर दानी से भरे मांग