हुक लॉक संग आने वाले ज्वेलरी खोने का डर सबसे ज्यादा रहता है। आप भी कई एंकलेट ऐसी ही खो चुकी हैं तो सिक्योरिटी और फैंसी डिजाइन के साथ आने वाली एडजेस्टबल सिल्वर पायल पहनें।
शादी-ब्याह में पायल पैर से उतरने का खतरा बना रहता है। आप एडजेस्टबल पैटर्न वाली एटींक कड़ा पायल चुनें। ऑक्सीडाइज्ड मिक्स और ट्रेडिशनल पैटर्न पर बनाय है, जो पैरों को भरा दिखाएगी।
ऑफिस जाती हैं तो भारीभरकम से हटकर 2000रू की बजट में आने वाली ईविल आई पायल खरीदें। ये हर आउटफिट के साथ मैच कर जाती है और कमाल का लुक देती है। इसे यंग गर्ल्स भी पहन सकती हैं।
स्टोन स्टब्ड स्टोन पायल पहन आप रानी से कम तो बिल्कुल नहीं मिलेंगी। मिनिमल डिजाइन बजट सिक्योरिटी 100% मिलेगी। समय के साथ स्टोन पुराना होकर और भी ज्यादा चमकता है।
यंग गर्ल्स 1500-2000रू की रेंज में काले मोती वाली धागे वाली सिल्वर पायल खरीदें। ये पैरों को क्लासिक और वर्सेटाइल लुक देता है। आप आप इसे डार्क रंग की नेलपेंट लगाकर ही पहनें।
सिल्वर बीड और सॉलिटायर मीनाकारी स्टोन वाली बीडेड पायल रोजाना पहनने के लिए परफेक्ट विकल्प है। ये आजकल वैसे भी महिलाओं को भा रही है। सुनार के यहां 4-5000 में ये मिल जाएगी।
छोटे-छोटे चांदी की मोतियों पर ये जोधपुरी सिल्वर पायल बोल्ड और गॉर्जियस वुक देती है। नई दुल्हन है और एंकलेट पहनना पसंद नहीं है तो चार्म संग सिक्योरिटी देने वाली ये डिजाइन चुनें।