रूबी, एमराल्ड से लेकर मल्टी स्टोन, तक 500 में आ जाएगी ये बिछिया
jewellery Dec 24 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Gemini AI
Hindi
स्टोन बिछिया से बढ़ाएं पैरों की शान
पूरी चांदी की बिछिया महंगी पड़ सकती है। आप हैवी लुक के लिए स्टोन से सजी हुई बिछिया ले सकती हैं। इस तरह के ओवल शेप में ब्लू कलर का स्टोन की बिछिया आपको 500 रुपए तक मिल जाएगी।
फूलों की डिजाइन वाली रूबी बिछिया भी आपके पैरों को बहुत खूबसूरत लुक देगी। जिसमें चांदी की आउटलाइनिंग करके फूलों की पत्तियों में रेड कलर के स्टोंस लगे हुए हैं।
चांदी की इस तरह की घुंघरू वाली बिछिया भी आप चुन सकती है। जिसमें बैंड स्टाइल पैटर्न देकर बीच में एक फ्लोरल मल्टी कलर स्टोन का डिजाइन दिया हुआ। नीचे दो घुंघरू भी लटके हुए हैं।
Image credits: Instagram@evivaajewellery
Hindi
डायमंड शेप्ड स्टोन बिछिया
आपके पैरों की उंगलियां लंबी है, तो इस तरह के डायमंड शेप की बिछिया पैरों को बहुत खूबसूरत लुक देगी। जिसमें लीफ के शेप के दो स्टोन और आजू-बाजू रेड कलर के स्टोन लगे हुए हैं।