Hindi

चांदी की नथ और मांगटीका का छाया फैशन! चुनें 6 लेटेस्ट डिजाइन

Hindi

झुमका लटकन नथ

आप नाक में झुमका लटकन पहनकर खुद को सबसे अलग दिखाएं। आप चांदी की झुमका लटकन नथ को पहन इतराएं।

Image credits: GEMINI AI
Hindi

माथापट्टी चांदी मांगटीका

आप सोने या गोल्डन से सजे मांगटीका पहनने के बजाय माथापट्टी चांदी मांगटीका खास मौके पर लगा सकती हैं। 

Image credits: GEMINI AI
Hindi

ट्रिपल लेयर चांदी नथ

आप नाक में ट्रिपल लेयर चांदी की नथ पहनें और खुद को सबसे अलग दिखाएं। ऐसी नथ डार्क शेड के लहंगे या साड़ी में जंचेगी।

Image credits: GEMINI AI
Hindi

चौड़े पट्टे के मांगटीका

माथे पर चौड़े पट्टे के मांगटीका सजाएं। ऐसे मांगटीका में में घुंगरू लटकन चुन सकती हैं।

Image credits: GEMINI AI
Hindi

गोल्ड प्लेटेड चांदी कुंदन नथ

आप चांदी के दाम में सोने सी दिखने वाली नथ भी खरीद सकती हैं। ऐसी नथ में मोती की लटकन के साथ कुंदन वर्क मिल जाएगा।

Image credits: GEMINI AI

Hoop Gold Bali: सादगी में शान मजबूती में जान, गोल्ड हूप बाली

Silver Kada: लोहड़ी पर दिखाएं दिलदारी ! बुआ पहनाएं चांदी के कड़े

न्यूबॉर्न के लिए गोल्ड प्लेटिंग नेम लॉकेट, सिर्फ 1K में खरीदें

₹200 में पाएं सोने सी चमक, ट्राय करें रकुल प्रीत सिंह सी 7 इयररिंग्स