Hindi

Hoop Gold Bali: सादगी में शान मजबूती में जान, गोल्ड हूप बाली

Hindi

2 ग्राम हूप बाली

हैवी इयररिंग्स से तंग आ चुकी हैं तो ट्राई करें 2 ग्राम हूप बाली डिजाइन, जो मजबूती देने के साथ स्टाइल और एटील क्लास लुक देंगी। इसे आपके साथ आपकी बहन या बेटी भी पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड बाली डिजाइन

हूप स्टाइल पर ऐसी लटकन सोने की बाली डिजाइन शानदार लुक देती है। यहां पर गोल्ड संग जिरकॉन काम काम है। ये डेली वियर से ऑफिस के लिए बेस्ट है। 2 ग्राम में इसे बनवाया जा सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

हूप बाली न्यू डिजाइन

चेहरा लंबा और पतला है तो इस तरह की बीड हूप बाली कमाल का लुक देंगी। ये मजबूती और मॉडर्न पैटर्न पर आती हैं। ऐसी बालियां 5 साल की बच्ची से 50+ वुमन पर खिलती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

2 ग्राम सोने की बाली

राउंड शेप पर हूप बाली का कोई तोड़ नहीं है। ये स्मॉल होकर भी फेस को क्लासी और एलिगेंट लुक देती है। यहां पर लटकन और पुंखड़ी स्टाइल दो तरीके की डिजाइन है, जिसे विकल्प बना सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड-पर्ल इयररिंग्स

फैशन पसंद हैं तो 22kt गोल्ड और मोती के कॉम्बिनेशन पर ये हूप बाली परफेक्ट है। इसे डेली के साथ शादी-पार्टी के लिए विकल्प बनाया जा सकता है। इसके ऑनलाइन-ऑफलाइन कई डिजाइन मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

स्पाइरल गोल्ड बाली

चेहरा बड़ा और भड़कीला है तो पतली तार वाले इयररिंग्स की बजाय स्पाइरल गोल्ड बाली चुनें। यहां तो डिजाइन बिल्कुल सोबर है, लेकिन आपको ये नग-फ्लोरल और लीफ पैटर्न पर भी मिल जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

हार्ट शूप हूप बाली

हार्ट शेप ज्वेलरी फैशन स्टेटमेंट का नया लुक है। ये कभी फैशन और क्लास से बाहर नहीं होती है। एथनिक-वेस्टर्न के साथ फ्यूजन का तड़का लगाना है तो ऐसी बाली वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें। 

Image credits: instagram

Silver Kada: लोहड़ी पर दिखाएं दिलदारी ! बुआ पहनाएं चांदी के कड़े

1K में खरीदें गोल्ड नेम लॉकेट: न्यूबॉर्न के लिए क्यूट और बजट-फ्रेंडली ऑप्शन!

₹200 में पाएं सोने सी चमक, ट्राय करें रकुल प्रीत सिंह सी 7 इयररिंग्स

चांदी हुई 2 लाख पार, Gift के लिए बजट में खरीदें 7 सिल्वर प्लेटेड जूलरी