बेटी का बर्थडे आ रहा है लेकिन तोहफा समझ नहीं आ रहा है तो ड्रेस पर पैसे इन्वेस्ट करने की बजाय बो सिल्वर इयररिंग्स खरीदें। ये स्टाइलिश लगने के साथ बिटिया का फ्यूचर सिक्योर करेंगे।
Image credits: instagram\gemini
Hindi
1 ग्राम सिल्वर स्टड
1500रु की रेंज में बेटी के लिए चिक फ्लावर स्टाइल सिल्वर स्टड भी खरीदे जा सकते हैं। ये मिनिमिलिस्ट और सोबर हैं जिसे 5-10 साल की बेटी आसानी से स्कूल पहनकर जा पाएगी।
Image credits: instagram\gemini
Hindi
लीफ इयररिंग्स सिल्वर
अगर लाडली को इयररिंग्स पहनना पसंद हैं तो आप बाली से हटकर लीफ नग सिल्वर में गिफ्ट करें। इसे आप भी वेस्टर्न ड्रेस के साथ पहन सकती हैं। 2000रु में इन्हें खरीदा जा सकता है।
Image credits: instagram\gemini
Hindi
बटरफ्लाई सिल्वर इयररिंग्स
1-5 साल की बेटी के लिए बटरफ्लाई इयररिंग्स परफेक्ट च्वाइस है। पेंच लॉक इसे सिक्योरिटी दे रहा है। साथ ही ये पहनने में आरामदायक है। आप ऑनलाइन स्टोर्स से 500-1000रु तक ले सकती हैं।
Image credits: gemini ai
Hindi
सिल्वर ऑक्सीडाइज्ड हूप बाली
डर लगता है बेटी सिल्वर इयररिंग्स खो न दे तो सुपर सिक्योरिटी के साथ आने वाले सिल्वर ऑक्सीडाइज्ड हूप बाली परफेक्ट है। आपको 1000रु की रेंज में सुनार के यहां ये आसानी से मिल जाएंगी।
Image credits: instagram\gemini
Hindi
चांदी की बाली सिंपल
बच्ची के फर्स्ट बर्थडे पर ज्यादा सोच विचार करने की बजाय आप चांदी की सिंपल सी बाली खरीद सकती हैं। इसे मोटिफ वर्क पर तैयार किया गया है, जो कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होगी।
Image credits: instagram\gemini
Hindi
सिल्वर स्टोन स्टड
2-3K की रेंज में आप सिल्वर स्टोन पर ऐसे सिंपल इयररिंग्स खरीद सकती हैं। आजकल ऐसी डिजाइन्स यंग गर्ल्स के बीच काफी पॉपुलर हैं। आप भी इससे इंस्पिरेशन लेकर बेटी के लिए खरीदें।