Couple Silver Bracelet: दो दिल एक ब्रेसलेट, वेलेंटाइन डे के लिए गिफ्ट
jewellery Jan 28 2026
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
ओपन हार्ट सिल्वर ब्रेसलेट फॉर कपल
वेलेंनटाइन डे आने वाला है। इस बार गिफ्ट खरीदने का बजट कम है तो आप कलर डिजाइन पर ओपन हार्ट सिल्वर हार्ट और स्क्वायर नेम है। जो डेलीवियर संग के लिए बेस्ट है। 1500रु तक ये मिल जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
मिनिमलिस्टिक हार्ट कर्ब सिल्वर ब्रेसलेट
क्लासी कर्ब चेन विद हार्ट शेप डिजाइन ये कपल ब्रेसलेट रिश्ते में प्यार और मिठास घोल देगा। आजकल मिनिमिलिस्टिक डिजाइन ट्रेंड में हैं। GIVA-Tanishq जैसे ब्रांड वैरायटी ऑफर करते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
मैग्नेटिक कपल ब्रेसलेट
दिल से दिल की डोर बांधते हुए मैग्रेटिक कपल ब्रेसलेट खरीदा जा सकता है। ये बीडेड पैटर्न पर लॉब्सटर क्लास्प लॉक पर है। आप इसे 925 सिल्वर चुनें। साथ में छोटे-छोटे नग सुंदर लग रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सिल्वर कपल ब्रेसलेट सेट
काले मोती और ईविल आय वाला ये कपल ब्रेसलेट फैशन के साथ रिश्ते को संभालकर रखेगा। काली-सिल्वर नग और चांदी पर ये बहुत प्यारा लग रहा है। आप 1000-1700रु में इसे चुन सकती हैं।
Image credits: instagram- western_jewelleryy
Hindi
सिल्वर स्टोन कपल ब्रेसलेट डिजाइन
ईविल आई विद स्टोन का कॉम्बिनेशन फैशन से बाहर नहीं होता है। स्टोन चिक फ्लावर ब्रेसलेट गर्ल तो सिल्वर ईविल आई ब्रेसलेट बॉय पहन सकता है। अमेजन-फ्लिपकार्ट पर ये मिल जाएगा।
Image credits: instagram- western_jewelleryy
Hindi
सिल्वर ब्लैक मोती कपल ब्रेसलेट
ब्लैक चार्म सिल्वर चेन वाला ये कपल ब्रेसलेट रोजाना पहनने के लिए बेहतरीन च्वाइस है। इसे BF के साथ बेस्टफ्रेंड के लिए खरीद सकती हैं। मिनिमिलिस्टक पैटर्न वाली डिजाइन ट्रेंड में हैं।
Image credits: instagram- western_jewelleryy
Hindi
925 सिल्वर कपल ब्रेसलेट
रिलेशनशिप को नजर से बचाना चाहती हैं तो वेलेंटाइन डे गिफ्ट के तौर पर 925 सिल्वर ईविल आई ब्रेसलेट चुनें। इसे लिंक चेन लिद S लॉक पर बनाया है, जिसे एडजेस्ट किया जा सकता है।