पहली नजर में मर मिटेगा लड़का, जब पहनेंगी फर्स्ट मीट के लिए ये 10 साड़ी
Other Lifestyle Jan 29 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
बनारसी साड़ी
अगर घर पर लड़का देखने आने वाला है तो आप आलिया भट्ट के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। बनारसी साड़ी के साथ सिंपल हेयर स्टाइल रखिए और मिनिमल मेकअप और ज्वेलरी को कैरी कीजिए।
Image credits: Instagram
Hindi
फुल स्लीव्स विद साड़ी
अक्सर अरेंज मैरेज में लड़का चाहता है कि उसकी होने वाली पत्नी संस्कारी हो। तो आप फर्स्ट मीटिंग के दौरान अदिति राव हैदरी की तरह साड़ी और ब्लाउज को चुन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
गोल्डन साड़ी
नेचुरल ब्यूटी देखना लड़के को पसंद होता है। अगर पहली बार किसी लड़के से मिलने जा रही है तो गोल्डन साड़ी के साथ ऐश्वर्या की तरह मिनिमल मेकअप करें और झुमका पहनें।
Image credits: Instagram
Hindi
डार्क पर्पल सीक्वेंस वर्क साड़ी
अगर आपका रंग गोरा है तो फिर आप अक्षरा सिंह की तरह साड़ी पहनकर लड़के से मिलने जा सकती हैं। ये कलर आपको और खूबसूरत बनाएगा।
Image credits: Instagram
Hindi
रफल साड़ी विद फुल स्लीव्स ब्लाउज
लड़की देखने आए लड़का चाहते हैं कि उनकी पत्नी संस्कारी होन के साथ-साथ स्टाइलिश भी हो। तो ऐसे में आप रिया की तरह रफल साड़ी और फुल स्लीव्स ब्लाउज कॉपी कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
शिफॉन साड़ी
जैकलीन फर्नांडिस शिफॉन की साड़ी के साथ पफ स्लीव्स ब्लाउज पहनी है। कम बजट में अगर सोबर लुक पाना है तो फिर इस तरह की साड़ी फर्स्ट डेट के लिए पहन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
मल्टी कलर साड़ी विद फुल स्लीव्स
कृति सेनन की तरह आप भी लंबी है और शादी के लिए लड़का देखने आ रहा है तो फिर इस तरह की साड़ी और ब्लाउज को जरूर कॉपी करें। पहली नजर में वो घायल हो जाएगा।
Image credits: Instagram
Hindi
येलो प्लेन साड़ी विद सीक्वेंस ब्लाउज
पीले कलर की साड़ी हमारे यहां पहनना शुभ माना जाता है। अगर आप इसमें विश्वास करती है तो अदाकारा की तरह साड़ी लुक को कॉपी कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पर्पल साड़ी
लड़के से पहली मुलाकात के दौरान रॉयल लुक पाना चाहती है तो फिर एक्ट्रेस की तरह साड़ी चुन सकती हैं।