Hindi

Kanjeevaram साड़ी असली या नकली? खरीदते वक्त पैसों की ठगी से कैसे बचें

Hindi

कांजीवरम साड़ी की पहचान कैसे करें

कांजीवरम साड़ियां शुद्ध शहतूत सिल्क से बनी होती हैं, जो अपनी डुरेबिलिटी और वजन के लिए फेमस हैं। लेकिन असली और नकली कांजीवरम साड़ी की पहचान कैसे करें।

Image credits: social media
Hindi

कांजीवरम की प्योरिटी कैसे जानें

एक ऑथेन्टिक कांजीवरम साड़ी में पारंपरिक मोटिफ्स जैसे मोर, मंदिर के डिजाइन या चेक को खूबसूरती कढ़ाई रहेगी। कांजीवरम साड़ी की प्योरिटी को जानने के लिए खास तीन तरीके।

Image credits: social media
Hindi

सिल्क क्वालिटी टैक्सचर

फ्योर कांजीवरम साड़ियां हाई क्वालिटी वाले सिल्क से बनी होती हैं, जिनकी बनावट नरम और चिकनी होती है। मुलायम और शानदार स्पर्श महसूस करने के लिए आप कपड़े पर अपनी उंगलियां फिराएं।

Image credits: amzon
Hindi

सिल्क क्वालिटी की चमक

ऑथेन्टिक कांजीवरम सिल्क में प्राकृतिक चमक होती है जो इसे एक रिच अपीयरेंस देती है। फैब्रिक से सरफेस पर हल्की चमक की जांच करने के लिए साड़ी को रोशनी के सामने पकड़ें।

Image credits: Instagram
Hindi

जरी की क्वालिटी

कांजीवरम साड़ियां अपने जटिल जरी वर्क के लिए जानी जाती हैं, मैटलिक धागे का उपयोग कर एलेब्रेट पैटर्न बनाए जाते हैं। प्योरिटी सुनिश्चित करने के लिए जरी पर हॉलमार्क चिह्न देखें।

Image credits: Our own
Hindi

पारंपरिक बॉर्डर और पल्लू

कांजीवरम साड़ियों में आमतौर पर एक कंट्रास्ट बॉर्डर और एक भारी डिजाइन पल्लू होता है। बॉर्डर और पल्लू ऐसे एरिया हैं जहां जटिल और पारंपरिक डिजाइन होती है जो कि साड़ियों की विशेषता है।

Image credits: Instagram
Hindi

हाई क्वालिटी कलर्स

प्योर कांजीवरम साड़ियों में हाई क्वालिटी गुणवत्ता वाले कलर्स का उपयोग होता है। साड़ी के एक छोटे से हिस्से को सफेद कपड़े से रगड़कर ब्लीडिंग या फेडिंग जैसे लक्षण की जांच करें।

Image Credits: Our own