कलिग हो जाएंगे आपके लुक के कायल, चुनें कोंकणा सेन सी 10 साड़ी-सूट
Hindi

कलिग हो जाएंगे आपके लुक के कायल, चुनें कोंकणा सेन सी 10 साड़ी-सूट

ब्लू कॉटन साड़ी
Hindi

ब्लू कॉटन साड़ी

ऑफिस में अपने पहनावे को लेकर सतर्क रहना चाहिए। अगर आप साड़ी पहनने की शौकीन तो दफ्तर में कॉटन की साड़ी पहनकर जाएं। कोंकणा का यह लुक आप रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
डार्क सिल्वर प्लेन साड़ी
Hindi

डार्क सिल्वर प्लेन साड़ी

आप चाहें तो सिल्क की साड़ी भी पहन कर जा सकती है। लेकिन ख्याल रखिए कि साड़ी प्लेन हो जैसा की कोंकणा सेन ने पहना है। डार्क सिल्वर प्लेन साड़ी में वो एलिगेंट लग रही हैं।

Image credits: Instagram
पिंक सिल्क सूट
Hindi

पिंक सिल्क सूट

आप ऑफिस में कोंकणा की तरह पिंक कलर की सूट पहकर भी जा सकती है। इस तरह के सूट के साथ आप दुपट्टा  जोड़ना ना भूलें।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड फ्लोरल प्रिटेंड साड़ी

ऑफिस में किसी ओकेजन पर आप कोंकणा के इस लुक को भी चुन सकती है। हैंडलूम की साड़ी के साथ उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज पहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक साड़ी

ब्लैक कलर की साड़ी ऑफिस गोइंग गर्ल के लिए परफेक्ट होता है। इस तरह की साड़ी में लड़कियां स्लिम नजर आती है।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट फ्लोरल प्रिटेंड साड़ी

कोंकणा व्हाइट कलर के फ्लोरल प्रिटेंड साड़ी में अच्छी लग रही है। इस तरह की साड़ी कम बजट में आ जाती है। ऑफिस जाने के लिए तरह की साड़ी में अच्छे ऑप्शन में शुमार है।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्क साड़ी

लाइट ब्राउन कलर के सिल्क साड़ी में कोंकणा प्यारी लग रही है।ऑफिस में अगर पार्टी में आपको शामिल होने जा रही है तो इस तरह की साड़ी बेस्ट च्वाइंस हो सकती है।

Image credits: Instagram
Hindi

हैंडलूम साड़ी

हैंडलूम की साड़ी में कोंकणा का और एक अलग ही लेबल पर है। अगर आप क्लासिक लुक पाना चाहती है तो फिर इस तरह की साड़ी को जरूर चुनें।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी

ब्लैक कलर के ऑर्गेंजा साड़ी में 'वेकअप सीड' फेम सुंदर लग रही है। इस तरह की साड़ी भी आप किसी खास ओकेजन पर ही ऑफिस पहनकर जा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिटेंड ब्लैक लॉन्ग सूट

वी-नेक वाले प्रिटेंड ब्लैक सूट में कोंकणा बिल्कुल सिंपल लुक दे रही हैं। ऑफिस में आप इस तरह के सूट को हर रोज पहनकर जा सकती हैं। 

Image credits: Instagram

मेरे पैर छुओ..अक्षरा सिंह ने बताया पवन के साथ टॉक्सिक रिलेशनशिप स्टोरी

Gardening से कमाना है पैसा? इन टिप्स की मदद से आप हो सकते हैं अमीर

पिहर में नजर जाएगी ठहर, साड़ी संग पहनें Shruti Haasan जैसे 7 ब्लाउज

मॉल घूमने के लिए परफेक्ट है Monalisa का Jump Suit, दिखेंगी सबसे हटकर