साड़ी ही नहीं लहंगे के साथ भी श्रुति का ये ट्यूब स्टाइल नेक ब्लाउज कैरी किया जा सकता है। इस तरह के ब्लाउज बहुत ही एलिगेंट लुक देते हैं। इसके साथ ज्वेलरी बहुत ही शानदार लुक देगी।
आप इस तरह के सिल्वर एम्ब्रॉएडर्ड हॉल्टर ब्लाउज बनवा सकती हैं। इससे काफी स्टाइलिश लुक मिलेगा। इसे बनवाते समय नेट की क्वालिटी का ध्यान रखें।
आप किसी भी साड़ी के साथ ऐसे पफ स्लीव्स ऑफ शोल्डर ब्लाउज बनवा सकती हो। इससे आपको काफी सिंपल लुक मिलेगा। साथ ही गले की ज्वेलरी निखर कर सामने आएगी।
बोल्ड एंड हॉट लुक पाना है तो आप इस तरह का फुली एम्ब्रॉएडर्ड कॉर्सेट ब्लाउज पहनें। इसे किसी लाइट कलर की प्लेन साड़ी के साथ कंट्रास्ट में मैच करेंगी तो ये आपको बहुत सुंदर लुक देगा।
चोली कट, पैडेड ब्लाउज की फिटिंग काफी अच्छी आती है। इसे आप ब्रालेट स्टाइल में डीप नेक संग बनवाएं। एक सिंपल गोल्डन ब्लाउज हर किसी की वार्डरोब में जरूर होना चाहिए।
फुल स्लीव लुक में श्रुति का ये बंदगला स्टाइल ब्लाउज कमाल का है। इस तरह के ब्लाउज आजकल रेडिमेड भी बड़ी आसानी से मिल जाते हैं। यह स्मार्ट भी लगते हैं और सस्ते भी होते हैं।
आप इस तरह के प्लेन रेगुलर वीनेक ब्लाउज भी बनवा सकती हैं। इसकी खासियत ही यह होती है कि इसे शिफाॅन और काॅटन तक और किसी भी कलर की साड़ी के साथ आसानी से मैच किया जा सकता है।