Other Lifestyle

पिहर में नजर जाएगी ठहर, साड़ी संग पहनें Shruti Haasan जैसे 7 ब्लाउज

Image credits: our own

ट्यूब स्टाइल नेक ब्लाउज

साड़ी ही नहीं लहंगे के साथ भी श्रुति का ये ट्यूब स्टाइल नेक ब्लाउज कैरी किया जा सकता है। इस तरह के ब्लाउज बहुत ही एलिगेंट लुक देते हैं। इसके साथ ज्वेलरी बहुत ही शानदार लुक देगी।

Image credits: Instagram

सिल्वर एम्ब्रॉएडर्ड हॉल्टर ब्लाउज

आप इस तरह के सिल्वर एम्ब्रॉएडर्ड हॉल्टर ब्लाउज बनवा सकती हैं। इससे काफी स्टाइलिश लुक मिलेगा। इसे बनवाते समय नेट की क्वालिटी का ध्यान रखें।

Image credits: instagram

पफ स्लीव्स ऑफ शोल्डर ब्लाउज

आप किसी भी साड़ी के साथ ऐसे पफ स्लीव्स ऑफ शोल्डर ब्लाउज बनवा सकती हो। इससे आपको काफी सिंपल लुक मिलेगा। साथ ही गले की ज्वेलरी निखर कर सामने आएगी।

Image credits: instagram

फुली एम्ब्रॉएडर्ड कॉर्सेट ब्लाउज

बोल्ड एंड हॉट लुक पाना है तो आप इस तरह का फुली एम्ब्रॉएडर्ड कॉर्सेट ब्लाउज पहनें। इसे किसी लाइट कलर की प्लेन साड़ी के साथ कंट्रास्ट में मैच करेंगी तो ये आपको बहुत सुंदर लुक देगा।

Image credits: Instagram

ब्रालेट स्टाइल डीप नेक ब्लाउज

चोली कट, पैडेड ब्लाउज की फिटिंग काफी अच्छी आती है। इसे आप ब्रालेट स्टाइल में डीप नेक संग बनवाएं। एक सिंपल गोल्डन ब्लाउज हर किसी की वार्डरोब में जरूर होना चाहिए। 

Image credits: instagram

बंदगला स्टाइल ब्लाउज

फुल स्लीव लुक में श्रुति का ये बंदगला स्टाइल ब्लाउज कमाल का है। इस तरह के ब्लाउज आजकल रेडिमेड भी बड़ी आसानी से मिल जाते हैं। यह स्मार्ट भी लगते हैं और सस्ते भी होते हैं।

Image credits: instagram

रेगुलर वीनेक ब्लाउज

आप इस तरह के प्लेन रेगुलर वीनेक ब्लाउज भी बनवा सकती हैं। इसकी खासियत ही यह होती है कि इसे शिफाॅन और काॅटन तक और किसी भी कलर की साड़ी के साथ आसानी से मैच किया जा सकता है।

Image credits: instagram