Other Lifestyle

अंकिता लोखंडे की BF की 7 साड़ी में है ऐसी बात, Wow-Wow कहेंगे लोग

Image credits: instagram

हैवी बनारसी डिजाइन साड़ी

फेस्टिवल, वेडिंग या पार्टी के लिए ऐसी हैवी बनारसी डिजाइन साड़ियां बेस्ट है। इन साड़ियों के साथ मैचिंग और कंट्रास्ट दोनों तरह के ब्लाउज बेस्ट लगते है। ये देखने में भी रॉयल लगती हैं।

Image credits: instagram

वाइट सिल्क डिजाइन साड़ी

लेटेस्ट डिजाइन वाली यह सिल्क साड़ी आपको क्लासी और रिच लुक देगी। यह आजकल काफी डिमांड में है। इसे फेस्‍टिवल, शादी या पूजा में पहना जा सकता है।

Image credits: instagram

कांजीवरम स्टाइल साड़ी

हमेशा कांजीवरम स्टाइल की साड़ियों की लेंथ काफी ज्यादा अच्छी होती है जिससे ढेर सारे प्लेट्स बन जाते हैं। इसके फैब्रिक बेहद मुलायम होते हैं जो कि आपको क्लासी स्टाइल देते हैं।

Image credits: instagram

रेडी टू वियर प्रिंटेड साड़ी

अगर आपको रेडी टू वियर साड़ी चाहिए, तो इस तरह की प्रिंटेड साड़ी चुन सकती हैं। वैसे पिंक और मेहंदी कलर का कॉम्बिनेशन बेहद सुंदर है। इसे आप गोल्डन ज्वैलरी के साथ पहनें।

Image credits: instagram

थ्रेड एंब्रायडरी रेडी टू वियर साड़ी

दिखने में बेहद ही खूबसूरत यह सिल्‍क फैब्रिक वाली साड़ी को सब पसंद कर लेंगे। इसको किसी भी खास मौके पर पहना जा सकता है। इसे पहनकर आपको एलिगेंट और एथनिक लुक मिलेगा।

Image credits: instagram

पोल्का बेस ब्लू साड़ी

यह बेल ब्लू कलर की साड़ी है, जो पूजा-पाठ या तीज-त्योहार पर पहनने के लिए सूटेबल है। सिंपल सटल लुक के लिए आप मस्टर्ड ब्लाउज संग कैरी कर सकती हैं। संग में चोकर पहनकर कमाल लुक पाएं।

Image credits: instagram

बूटी प्रिंट सिल्वर वर्क लवेंडर साड़ी

हाई क्‍वालिटी के फैब्रिक से तैयार की गई इस बूटी प्रिंट सिल्वर वर्क लवेंडर साड़ी को गिफ्ट के तौर पर भी किसी को दिया जा सकता है। यह पहनने में लाइटवेट और ईजी टू वेयर होती है।

Image credits: instagram