Hindi

2K में बन जाएंगी बात, हद से हसीन दिखने के लिए सिलवाएं 7 वेलवेट सूट

Hindi

थ्रेड वर्क वाले वेलवेट सूट

अगर आपको कुछ नई चीज ट्राई करनी है तो इसके लिए आप थ्रेड वर्क वाले वेलवेट सूट को स्टाइल कर सकती हैं। यह लेटेस्ट सूट डिजाइंस काफी अच्छा लगता है। इसलिए आपको इसे भी ट्राई करना चाहिए। 

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस वर्क कुर्ती-पैंट सूट

अगर आप क्लोज रिलेटिव की शादी में जा रही हैं तो इसके लिए आप सीक्वेंस वर्क वाले फैब्रिक को लेकर कुर्ती-पैंट सूट स्टाइल कर सकती हैं। साथ में चुन्नी नेट की कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

अनारकली स्टाइल वेलवेल सूट

आप चाहें तो सिंपल कपड़ा लेकर अनारकली स्टाइल वेलवेल सूट बनवा सकती हैं। जिससे आपका लुक अच्छे से हाइलाइट हो सकेगा। इसलिए आपको इसे जरूर ट्राई करना चाहिए। 

Image credits: instagram
Hindi

स्ट्रैट लाइन वेलवेल सूट

हाइट लंबी दिखानी है तो स्ट्रैट लाइन वेलवेल सूट चुनें। इस तरीके के सूट आपको मार्केट में 1000 से 2000 रुपये में मिल जाएगा। जिसे वियर कर सकती हैं या फिर आप कस्टमाइज कराएं।

Image credits: Instagram
Hindi

नायरा स्टाइल फ्रॉक सूट

इस नायरा स्टाइल फ्रॉक सूट में गोटे का इस्तेमाल किया गया है जिसमें थ्रेड वर्क है। अगर आप चाहें तो चुन्नी भी हैवी ले सकते हैं, जिससे ये सूट और ज्यादा सुंदर लगेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

जरी वर्क शरारा सूट

अगर आपको कुछ हैवी सूट को वियर करना है तो इसके लिए आप जरी वर्क शरारा सूट स्टाइल कर सकती हैं। इसमें काफी अच्छे ऑप्शन के फैब्रिक मिल जाते हैं। जिनका आप सिलवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

वेलवेल दुपट्टा स्टाइल सूट

मार्केट में इसके काफी सारे ऑप्शन मिल जाएंगे, जो भी लेटेस्ट कलर के साथ। जिसे आप 1000 से 2000 रुपये में खरीद सकती हैं। वेलवेल दुपट्टा स्टाइल सूट आपको हैवी लुक देते हैं।

Image Credits: Instagram