मेरे पैर छुओ..अक्षरा सिंह ने बताया पवन के साथ टॉक्सिक रिलेशनशिप स्टोरी
Hindi

मेरे पैर छुओ..अक्षरा सिंह ने बताया पवन के साथ टॉक्सिक रिलेशनशिप स्टोरी

अक्षरा सिंह का पवन सिंह के साथ रिश्ता
Hindi

अक्षरा सिंह का पवन सिंह के साथ रिश्ता

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का नाम पवन सिंह के साथ जुड़ा। वो कई साल तक एक दूसरे के साथ रहे। लेकिन धीरे-धीरे उनका रिश्ता जहरीला हो गया।

Image credits: social media
अक्षरा सिंह ने खोली पोल
Hindi

अक्षरा सिंह ने खोली पोल

पवन सिंह से अलग होने के बाद अक्षरा सिंह ने खुलासा किया कि पवन सिंह कैसे उन्हें डोमिनेट करते थे। एक इंटरव्यू में बताया कि प्यार वाला रिश्ता सिर्फ एक साल तक ही चला।

Image credits: our own
माता-पिता से बोली झूठ
Hindi

माता-पिता से बोली झूठ

अक्षरा सिंह बताती है कि जब वो पवन के साथ रिश्ते में आई तो सुबह में जॉगिंग के बहाने वो घर से निकलती और पवन के घर जाकर उनका काम करती थी। खाना बनाती थी।

Image credits: our own
Hindi

रात में सुलाकर निकलती थी

इसके बाद शूटिंग खत्म करके पवन के घर आती और खाना खिलाने और सुलाने के बाद घर लौटती थी। ताकि माता-पिता को मेरे प्यार के बारे में पता ना चल जाए।

Image credits: insta
Hindi

पैर छूने के लिए किया मजबूर

धीरे-धीरे पवन सिंह उनपर जुल्म ढाहने लगे। पैर छूने के लिए मजबूर करते थे। गाली-गलौच और नीचा दिखाने की कोशिश करने लगें। एक दौर आया जब मैं अपना कॉन्फिडेंस लूज करने लगी थी।

Image credits: insta
Hindi

अपनी शादी के लिए करवाया शॉपिंग

अक्षरा बताती है कि पवन अपनी शादी के दो दिन पहले मिलते हैं और कहते हैं कि मेरे कपड़े तुम खरीदती हो, मेरी शादी है तुम शॉपिंग कर दो। वो उनके लिए ये करती भी हैं।

Image credits: insta
Hindi

क्या चाहते थे पवन

भोजपुरी एक्ट्रेस ने बताया कि पवन अपनी शादी के बाद भी मुझे साथ रहने के लिए मजबूर करते थे। वो मुझे बाहरवाली बनाकर रखना चाहते थे। मैं डिप्रेशन में रहने लगी थी। नींद की दवा खाती थी।

Image credits: Akshara Singh instagram
Hindi

वीडियो वायरल करने की धमकी

अक्षरा बताती है कि पवन उन्हें धमकी देते थे। तुम्हारा वीडियो रिलिज कर दूंगा..तुम चरित्रहिन हो। तुम्हें इंडस्ट्री से बाहर कर दूंगा। तुम्हारी औकात क्या है जैसे शब्द बोले जाते थे।

Image credits: Instagram
Hindi

रिश्ते का हुआ खराब अंत

अक्षरा और पवन अलग हो गए। दोनों के बीच की दुश्मनी जग जाहिर है। लेकिन हर लड़की को यह ख्याल रखना चाहिए कि अगर रिश्ता टॉक्सिक हो तो अलग हो जाना बेहतर।

Image credits: Instagram
Hindi

प्यार और टॉक्सिक रिलेशनशिप में करें पहचान

ऐसा नहीं कि टॉक्सिक रिलेशनशिप की पहचान अचानक होती है। आप अपने पार्टनर की एक्टिविटी को नोट कीजिए। उसका गुस्सा करना, हाथ उठाना ये सब उसके दायरे में होता है।

Image credits: Our own
Hindi

अलग हो जाना बेहतर

टॉक्सिक रिलेशनशिप जानलेवा होता है।ऐसे में पार्टनर से अलग हो जाना बेहतर होता है। इससे निकलने में अपनी दोस्तों और फैमिली की मदद ले सकती हैं।

Image credits: Getty

Gardening से कमाना है पैसा? इन टिप्स की मदद से आप हो सकते हैं अमीर

पिहर में नजर जाएगी ठहर, साड़ी संग पहनें Shruti Haasan जैसे 7 ब्लाउज

मॉल घूमने के लिए परफेक्ट है Monalisa का Jump Suit, दिखेंगी सबसे हटकर

अंकिता लोखंडे की BF की 7 साड़ी में है ऐसी बात, Wow-Wow कहेंगे लोग