हैवी ब्रेस्ट लगेंगे सुडैल! झट से सिलवाएं 8 Blouse Design
Hindi

हैवी ब्रेस्ट लगेंगे सुडैल! झट से सिलवाएं 8 Blouse Design

फुल पफ स्लीव ब्लाउज
Hindi

फुल पफ स्लीव ब्लाउज

इस तरह के फुल स्लीव ब्लाउज आगे की ओर पफ कट वाले बनवाएं, ताकि डिफरेंट दिखने के साथ-साथ सुंदर लुक भी मिले। शीयर फैब्रिक में बनवाया जाए तो हेवी ब्रेस्ट वालों के लिए परफेक्ट रहता है।

Image credits: our own
डीप बर्फी नेकलाइन ब्लाउज
Hindi

डीप बर्फी नेकलाइन ब्लाउज

ग्लैमरस और खूबसूरत लुक चाहती हैं तो बर्फी नेकलाइन ब्लाउज आजमाएं। इस ब्लाउज को आप लहंगा और साड़ी दोनों के साथ पहन सकती हैं। जिससे खूब स्टाइलिश लुक क्रिए करने में मदद मिलती है।

Image credits: Instagram
डीप वी-नेक ब्लाउज
Hindi

डीप वी-नेक ब्लाउज

बात अगर नेकलाइन की करें तो वी नेक ब्लाउज सबसे पहली फुरसत में हैवी बस्ट वालों के लिए परफेक्ट होते हैं। यह हेवीनेस को कम करके लड़कियों को स्लीक लुक देते हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

कॉलर ब्लाउज करें ट्राई

आजकल फिर से कॉलर ब्लाउज का ट्रेंड लौट आया है। इसे आप किसी भी साड़ी के साथ पहन सकती हैं। यह स्मार्ट और स्टाइलिश लुक देता है। लेकिन यह ब्लाउज हेवी ब्रेस्ट वालों के लिए भी सबसे सही है।

Image credits: instagram
Hindi

फुल पफ स्लीव ब्लाउज

इस तरह के फुल स्लीव ब्लाउज, साड़ी पर स्मार्ट लुक देते हैं और जब इसे शीयर फैब्रिक में बनवाया जाए तो हेवी ब्रेस्ट वालों के लिए परफेक्ट हो जाता है।

Image credits: instagram
Hindi

सिंगल कलर एम्ब्रॉएडर्ड ब्लाउज

ब्लाउज पर एम्ब्रॉएडरी खूबसूरत दिखती है लेकिन अगर आपका बस्ट हैवी है तो आपको मल्टी कलर एम्ब्रॉएडरी की बजाय सिंगल कलर एम्ब्रॉएडरी को तवज्जो देनी चाहिए।

Image credits: Instagram
Hindi

जिगजैग और स्ट्राइप्ड पैटर्न ब्लाउज

हेवी बस्ट पर से ध्यान हटाने और स्लिम लुक के लिए जिग जैग पैटर्न वाले ब्लाउज सही रहते हैं। ये हेवीनेस को छिपाकर स्लीक और स्लिम लुक देते हैं। 

Image credits: instagram

कलिग हो जाएंगे आपके लुक के कायल, चुनें कोंकणा सेन सी 10 साड़ी-सूट

मेरे पैर छुओ..अक्षरा सिंह ने बताया पवन के साथ टॉक्सिक रिलेशनशिप स्टोरी

Gardening से कमाना है पैसा? इन टिप्स की मदद से आप हो सकते हैं अमीर

पिहर में नजर जाएगी ठहर, साड़ी संग पहनें Shruti Haasan जैसे 7 ब्लाउज