बेटे की लगेंगी हमउम्र Best Friend, आउटिंग पर जाते वक्त चुनें 7 Outfits
Hindi

बेटे की लगेंगी हमउम्र Best Friend, आउटिंग पर जाते वक्त चुनें 7 Outfits

को-आर्डो पैंट सूट सेट
Hindi

को-आर्डो पैंट सूट सेट

आजकल इस तरह के को-आर्डो पैंट सूट सेट खूब ट्रेंड में है। ये आपको सोबर लुक देने के साथ-साथ कूल स्टाइल देते हैं। ऐसे में आप बेटे के साथ बाहर जाते वक्त इसे जरूर ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
सीक्विन वर्क शॉर्ट ड्रेस
Hindi

सीक्विन वर्क शॉर्ट ड्रेस

ड्रेसेस हमेशा फैशन में इन रहती हैं लेकिन इनके पैटर्न चेंज होते रहते हैं। सीक्विन वर्क खूब ट्रेंड में है इस पैटर्न में आप शॉर्ट ड्रेस चुन सकती हैं। ये आपके फैशन को अप टू डेट रखेंगी।

Image credits: instagram
लैदर मिक्स बॉडीकोन ड्रेस
Hindi

लैदर मिक्स बॉडीकोन ड्रेस

जब भी बात स्टाइल की आती है तो लैदर का फैशन हमेशा स्टाइल में रहता है। आप ऐसे में करीना के इस लुक के इंस्पिरेशन ले सकती हैं और मिलते-जुलते बॉडीकोन ड्रेस को अलमारी में शामिल करें।

Image credits: instagram
Hindi

कंफर्टेबल जंपसूट करें ट्राई

श्वेता तिवारी फैशन के मामले में अपडेट रहती हैं। आप इस तरह के शॉर्ट या लॉन्ग जंपसूट को ट्राई कर सकती हैं ये पूरा दिन पहनने में भी कंफर्टेबल रहते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पेंसिल स्टाइल नीलेंथ ड्रेस

क्यूब नेकलाइन वाले इस तरह के पेंसिल स्टाइल नीलेंथ ड्रेस भी बेस्ट ऑप्शन हैं। इसे आप किसी भी गेट टू गेदर या फ्रेंड्स पार्टी के लिए चुनकर बेटे संग ट्विनिंग बिठा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी स्टाइल कुर्ती-पैंट

आप इस तरह के इंडो वेस्टर्न लुक वाले बनारसी स्टाइल कुर्ती-पैंट भी ले सकती हैं। इसे लॉन्ग और कॉलर वाली कुर्ती स्टाइल में सिलवाएं, ये हर उम्र की महिला पर खूब सूट करती है।

Image credits: instagram
Hindi

धोती एंड प्लाजो स्टाइल सेट

बाजार में इन दिनों धोती एंड प्लाजो के कई स्टाइलिश सेट भरे पड़े हैं। आप अपनी बॉडी टाइप के हिसाब से इन्हें सिलेक्ट कर सकती हैं। ये स्मॉल ओकेजन के लिए सबसे स्टनिंग होते हैं।

Image credits: instagram

हैवी ब्रेस्ट लगेंगे सुडैल! झट से सिलवाएं 8 Blouse Design

कलिग हो जाएंगे आपके लुक के कायल, चुनें कोंकणा सेन सी 10 साड़ी-सूट

मेरे पैर छुओ..अक्षरा सिंह ने बताया पवन के साथ टॉक्सिक रिलेशनशिप स्टोरी

Gardening से कमाना है पैसा? इन टिप्स की मदद से आप हो सकते हैं अमीर