आजकल इस तरह के को-आर्डो पैंट सूट सेट खूब ट्रेंड में है। ये आपको सोबर लुक देने के साथ-साथ कूल स्टाइल देते हैं। ऐसे में आप बेटे के साथ बाहर जाते वक्त इसे जरूर ट्राई कर सकती हैं।
ड्रेसेस हमेशा फैशन में इन रहती हैं लेकिन इनके पैटर्न चेंज होते रहते हैं। सीक्विन वर्क खूब ट्रेंड में है इस पैटर्न में आप शॉर्ट ड्रेस चुन सकती हैं। ये आपके फैशन को अप टू डेट रखेंगी।
जब भी बात स्टाइल की आती है तो लैदर का फैशन हमेशा स्टाइल में रहता है। आप ऐसे में करीना के इस लुक के इंस्पिरेशन ले सकती हैं और मिलते-जुलते बॉडीकोन ड्रेस को अलमारी में शामिल करें।
श्वेता तिवारी फैशन के मामले में अपडेट रहती हैं। आप इस तरह के शॉर्ट या लॉन्ग जंपसूट को ट्राई कर सकती हैं ये पूरा दिन पहनने में भी कंफर्टेबल रहते हैं।
क्यूब नेकलाइन वाले इस तरह के पेंसिल स्टाइल नीलेंथ ड्रेस भी बेस्ट ऑप्शन हैं। इसे आप किसी भी गेट टू गेदर या फ्रेंड्स पार्टी के लिए चुनकर बेटे संग ट्विनिंग बिठा सकती हैं।
आप इस तरह के इंडो वेस्टर्न लुक वाले बनारसी स्टाइल कुर्ती-पैंट भी ले सकती हैं। इसे लॉन्ग और कॉलर वाली कुर्ती स्टाइल में सिलवाएं, ये हर उम्र की महिला पर खूब सूट करती है।
बाजार में इन दिनों धोती एंड प्लाजो के कई स्टाइलिश सेट भरे पड़े हैं। आप अपनी बॉडी टाइप के हिसाब से इन्हें सिलेक्ट कर सकती हैं। ये स्मॉल ओकेजन के लिए सबसे स्टनिंग होते हैं।