Bigg Boss में अंकिता लोखंडे सी 10 साड़ी-ज्वेलरी 2K में करें रिक्रिएट
Hindi

Bigg Boss में अंकिता लोखंडे सी 10 साड़ी-ज्वेलरी 2K में करें रिक्रिएट

मराठी मुलगी अंकिता लोखंडे
Hindi

मराठी मुलगी अंकिता लोखंडे

अंकिता लोखंडे बिग बॉस 17 के फिनाले में पहुंच गई है। उनके फैंस चाहते हैं कि वो विनर बनें। मराठी मुलगी अंकिता का लुक इस सीजन में छाया रहा।

Image credits: Instagram
साड़ी के साथ ज्वेलरी का शानदार कॉम्बिनेशन
Hindi

साड़ी के साथ ज्वेलरी का शानदार कॉम्बिनेशन

अंकिता  Bigg Boss 17 में साड़ी के साथ खूबसूरत ज्वेलरी पहनी नजर आईं। अदाकारा के इस लुक को आप 2 हजार में रिक्रिएट कर सकती हैं। 15 सौ की साड़ी और 5 सौ का सेट आपको आसानी से मिल जाएगा।

Image credits: Instagram
झुमका ने लूट लिया दिल
Hindi

झुमका ने लूट लिया दिल

अंकिता ने व्हाइट कलर की साड़ी के साथ हैवी झुमका पहना है।आप साड़ी -झमुका रिक्रिएट करना चाहती है तो फिर यह 2 K में हो जाएगा। लोकल बाजार में 5 सौ का झुमका और 12 सौ की साड़ी मिल जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी नेकलेस विद ईयरिंग्स

अंकिता लोखंडा का यह नेकलेस सेट काफी खूबसूरत लग रहा है। अगर आप भी साड़ी या लहंगे के साथ इस ज्वेलरी को रिक्रिएट करना चाहती है तो मिंत्रा और अमेजन पर 1000 रुपए में ये सेट मिल जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

खूबसूरत ईयरिंग्स

अंकिता लोखंडा की इस ईयरिंग्स की कीमत ज्यादा नहीं है। कुंदन से जड़े इस ईयर पीस की कीमत 800 है। 

Image credits: Instagram
Hindi

चुनरी प्रिंट साड़ी

ब्लू कलर की चुनरी प्रिंट साड़ी में अंकिता प्यारी लग रही हैं। अगर आप भी इस तरह की साड़ी पहने की ख्वाहिश रखती हो तो इस तरह की साड़ी आपको लोकल बाजार में 2 हजार में आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

शिमरी साड़ी

अंकिता शिमरी साड़ी में खूबसूरत लग रही है। उन्होंने साड़ी के साथ लॉन्ग ईयरिंग्स चुना है। ब्लाउज को छोड़ दे तो एक्ट्रेस की यह साड़ी 2 हजार में मिल जाएगी। 

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस साड़ी

ऑनलाइन कई ऐसी साइट है जो अंकिता की तरह सीक्वेंस साड़ी पर भारी डिस्काउंट दे रही है। इस तरह की साड़ी 2 हजार के नीचे मिल रही है। 

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन नेकपीस

दिल्ली के कई ऐसे लोकल बाजार है जहां पर अंकिता लोखंडे की तरह नेकपीस और ईयरिंग्स 1000 रुपए में आ जाएगी। अगर आप ऑनलाइन सर्च करते हैं तो भी इस तरह का सेट 12 सौ में मिल जाएगी।

Image credits: Instagram

बेटे की लगेंगी हमउम्र Best Friend, आउटिंग पर जाते वक्त चुनें 7 Outfits

हैवी ब्रेस्ट लगेंगे सुडैल! झट से सिलवाएं 8 Blouse Design

कलिग हो जाएंगे आपके लुक के कायल, चुनें कोंकणा सेन सी 10 साड़ी-सूट

मेरे पैर छुओ..अक्षरा सिंह ने बताया पवन के साथ टॉक्सिक रिलेशनशिप स्टोरी