Hindi

नानी-दादी के लिए 10 क्लासी साड़ियां, पहनकर निकलीं तो मिलेगी Queen Vibe

Hindi

स्टाइल से पहनें कांजीवरम साड़ी

इस साड़ी की खास बात है कि इसके पल्लू, बॉर्डर और बॉडी को अलग-अलग तैयार किया जाता है और फिर बाद में जोड़ा जाता है। एलीगेंट लुक के लिए हमेशा कांजीवरम साड़ी को चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

कलमकारी साड़ी डिजाइन

शानदार स्टाइल स्टेटमेंट के लिए कलमकारी साड़ी डिजाइन भी पीछे नहीं हैं। इनकी सुंदर डिजाइन और लेटेस्ट पैटर्न सबका दिल चुरा लेते हैं। ये पहनने में बहुत स्टनिंग लगती है।

Image credits: instagram
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी

ऑर्गेंजा साड़ी काफी लाइटवेट होती है जिसे पहन कर ऐसा लगेगा कि कुछ पहना ही नहीं है। इस साड़ी में कई पैटर्न आते हैं। सबसे बड़ी बात साड़ी का दाम ज्यादा नहीं होता है।

Image credits: Instagram
Hindi

कोसा सिल्क साड़ी

कोसा सिल्क की चमक सालों खराब नहीं होती है। इसे मेंटेनेंस की भी बहुत जरूरत नहीं पड़ती है। ये साड़ी भारत में स्टाइल स्टेटमेंट मानी जाती है।

Image credits: instagram
Hindi

चमकदार टिश्यू साड़ी

टिश्यू साड़ियां हल्के और चमकदार कपड़े से बनाई जाती हैं जिनकी बनावट झुर्रीदार या प्लीटेड होती है। इसकी खासियत रेशम जरी होती है। जो कि हर उम्र पर कमाल लगती है।

Image credits: Instagram
Hindi

जयपुरी स्टाइल लहरिया साड़ी

रोजाना पहनने के हिसाब से और कहीं आने-जाने के लिए जयपुरी स्टाइल वाली लहरिया साड़ियां बेस्ट होती हैं। ये पहनने में काफी आरामदायक होती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पोल्का प्रिंट जॉर्जेट साड़ी

जॉर्जेंट साड़ी हमेशा से महिलाओं की पहली पसंद रही है। क्योंकि यह पहनने में काफी ईजी होती हैं। जॉर्जेट साड़ी में कई वैराइटी आते हैं। एक अच्छी जॉर्जेंट साड़ी 5000 में ही मिल जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

पटोला सिल्क साड़ी

पटोला साड़ी कई पैटर्न में आती है इसे भारत के गुजरात में बनाया जाता है। अलग-अलग प्रिटेंड में बनी इस साड़ी को पहनना काफी आसान होता है। ये दिखने में भी काफी स्टाइलिश लुक देती है।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्क साड़ी

सिल्क की साड़ी हर महिला को पसंद आती है। रेशम से बनी सिल्क की साड़ी अलग-अलग राज्यों की संस्कृति को ये साड़ी दर्शाती है। जिसकी कीमत हजार से शुरू होकर लाखों रुपए में जाती है।

Image credits: instagram

तिल के छोटे दानों का बड़ा कमाल, ठंड में खाएं...बीमारियां दूर भगाएं

लोहड़ी पर पहनें फातिमा सना शेख सी 10 सूट-साड़ी

बालकनी देगी शिमला वाला फील, लगाएं ठंडक बढ़ाने वाले 7 शानदार Plants

मधुबाला सी चाहिए अदा तो नजाकत से पहनें Drashti Dhami जैसे 8 सूट डिजाइन