Hindi

बालकनी देगी शिमला वाला फील, लगाएं ठंडक बढ़ाने वाले 7 शानदार Plants

Hindi

मनी प्लांट

मनी प्लांट की बेल घर में ना सिर्फ ठंडक बनाए रखती है, बल्कि वातावरण को शुद्ध बनाने में भी मददगार है। इसमें वायु की अशुद्धियों को फिल्टर करने की क्षमता होती है।

Image credits: social media
Hindi

वातावरण को ठंडा रखता है एलोवेरा

औषधीय गुणों से भरपूर एलोवेरा, वातावरण को ठंडा रखने में भी काफी कारगर होता है। एलोवेरा हवा में मौजूद विषैले पदार्थों को दूर कर उसे शुद्ध बनाता है।

Image credits: social media
Hindi

एयर प्यूरीफायर फर्न प्लांट

फर्न प्लांट को एयर प्यूरीफायर के मामले में बेस्ट माना जाता है। यह घर को नेचुरली काफी हद तक ठंडा बनाए रखने में मददगार होते हैं।

Image credits: social media
Hindi

बेबी रबर प्लांट

बेबी रबर प्लांट वातावरण को शुद्ध और स्वच्छ बनाए रखने में कारगर होता है। इस प्लांट को फिल्टर्ड लाइट में रखने की जरूरत होती है। इसमें रोज-रोज पानी देने की भी जरूरत नहीं होती।

Image credits: social media
Hindi

पोर्टुलाका

इसे गुल-ए-शमा और मोस रोज भी कहा जाता है। ये कई रंगों में होता है इसकी आप कटिंग लगा सकते हैं। इस कटिंग को आप प्लास्टिक के कप में मिट्टी भरकर लगा सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

बोगनविलिया

बोगनविलिया गर्मियों में खूब खिलता है। इस पौधे को ऐसी जगह रखना चाहिए, जहां इस पर सीधी धूप न पड़े। ये पौधा आपकी बालकनी को अच्छे से गुलजार कर देगा।

Image credits: social media
Hindi

बांस का पौधा

घर में बांस का पौधा लगाने से वातावरण शुद्ध रहता है और ये नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है। घर या ऑफिस में लगाए गए बांस के पौधे का पानी हर सप्ताह जरूर बदलें।

Image credits: social media

मधुबाला सी चाहिए अदा तो नजाकत से पहनें Drashti Dhami जैसे 8 सूट डिजाइन

मुस्लिम ब्राइड Ayeza khan के 10 Bridal looks से ले इंस्पिरेशन

दुनिया के 8 दुर्लभ चीजें, एक तो भारत के राष्ट्रीय पहचान से है जुड़ा

दूसरे लड़के को भाव भी नहीं देगी GF, जब पहनेंगे Hrithik जैसे 8 जैकेट