Hindi

मुस्लिम ब्राइड Ayeza khan के 10 Bridal looks से ले इंस्पिरेशन

Hindi

आयजा खान का ब्राइडल लुक

पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयजा खान ब्राइडल लुक में खूबसूरत लग रही है। हैवी वर्क वाले लॉन्ग सूट के साथ घेरेदार स्कर्ट को जोड़ा है। आप इस तरह का आउटफिट अपने निकाह के लिए चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन अनारकली सूट

सीक्वेंस,जरी और पर्ल से तैयार ग्रीन अनारकली सूट में आयजा हूर परी लग रही है। फुल स्लीव्स सूट के साथ उन्होंने मैचिंग दुपट्टा लिया है। शादी के लिए उनके इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑलिव ग्रीन अनारकली सूट

आयजा का ऑलिव ग्रीन अनारकली सूट काफी प्यारा है। पूरे सूट पर चिकनकारी वर्क किया गया है। जो इसे और भी एलिगेंट लुक दे रहा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन अनारकली सूट

गोल्डन अनारकली सूट किसी लहंगे से कम नहीं लग रहा है। घेरेदार सूट पर सिल्वर जरी का वर्क किया गया है। सीक्वेंस का भी बड़ी खूबसूरती से काम किया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्पल हैवी एंब्रॉयडरी सूट

पर्पल कलर के हैवी एंब्रॉयडरी सूट भी शादी के लिए परफेक्ट ऑप्शन बन सकता है। आप अपने अनुसार इस तरह के सूट या लहंगे को कस्टमाइज करा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक शरारा सेट

अगर आप वेडिंग में लाइट लेकिन खूबसूरत सा ड्रेस देख रही है तो आप आयजा के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। गोल्डन वर्क किए गए पिंक शरारा सेट मुस्लिम ब्राइड के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

मैरुन अनारकली सूट

आयजा का यह अनारकली सूट डिजाइन बिल्कुल लहंगे की तरह है। फुल स्लीव्स अनारकली सूट में काफी हैवी वर्क किया गया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस वर्क गाउन

अगर आप शादी में कुछ अलग लुक वाला आउटफिट ट्राई करना चाहती है तो आयजा का यह लुक परफेक्ट है। फुल स्लीव्स गाउन ड्रेस के ऊपर मैचिंग दुपट्टा ले सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस वर्क लहंगा

आयजा खान सीक्वेंस वर्क गोल्डन लहंगा में बहुत ही खूबसूरत लग रही है। ब्राइडल लुक के लिए आप इस तरह के लहंगे को चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सी-ग्रीन रफल सूट

सी-ग्रीन रफल सूट में आयजा एलिगेंट लुक दे रही है। मुस्लिम वेडिंग के लिए आप इस तरह का आउटफिट रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

दुनिया के 8 दुर्लभ चीजें, एक तो भारत के राष्ट्रीय पहचान से है जुड़ा

दूसरे लड़के को भाव भी नहीं देगी GF, जब पहनेंगे Hrithik जैसे 8 जैकेट

पड़ोसन भी पूछेंगी दाम! जब Makar Sankranti 2024 पर पहनेंगी 8 पंजाबी सूट

12th फेल फेम Medha के 10 एथनिक लुक, जिसमें आप लगेगी सादगी की मूरत!