अगर मकरसंक्रांति और लोहड़ी साथ में मनाना है तो शहनाज का ये फुल जरी वर्क हैवी सलवार सूट कमाल की चॉइस रहेगी। इसके साथ आपको हैवी ज्वेलरी की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
रश्मिका मंदाना का ये सिल्क फैब्रिक वाला गोल्डन एंबेस्ड शरारा सूट बहुत ही खूबसूरत है। ऐसा मिलता-जुलता सूट आप भी इस मकर संक्रांति के लिए लेकर स्टाइल कर सकती हैं।
सलवार सूट में कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो आप अंगरखा स्टाइल वाला सूट भी बनवा सकती हैं। इस तरह के सूट काफी एलिगेंज और क्लासी लगते हैं। इसे आप मोजड़ी के साथ स्टाइल करें।
हैवी एंब्रायडरी या फिर सिंपल वर्क में आप चाहें तो ऐसा फ्लोरलेंथ अनारकली सूट बनवा सकती हैं। ये काफी कमाल लगते हैं। इनको पहनकर आपकी हाइट भी लंबी लगती है।
रेट्रो लुक में नया फ्लेवर ऐड करना चाहती हैं तो काजोल की तरह आप ऐसा गोल्डन एंब्रायडरी सलवार कमीज बनवा सकती हैं। इसकी सलवार स्ट्रैट लाइन में बनवाएं।
नेहा कक्कड़ का ये शरारा सूट बिल्कुल सही फेस्टिव वाइब दे रहा है। ग्रीन और पिंक का कॉम्बो बहुत ही आई कैचिंग है। सादा सूट बनवाकर इसे आप हैवी लेस के साथ डिजाइनर भी बना सकती हैं।
रॉयल लुक के लिए ट्रेडिशनल डिजाइन्स को चुनें। जैसे ऐश का ये स्टाइलिश लखनवी फुललेंथ सूट बहुत की कमाल का है। इसे आप किसी भी शादी या पार्टी में पहन सकती हैं।