Hindi

पड़ोसन भी पूछेंगी दाम! जब Makar Sankranti 2024 पर पहनेंगी 8 पंजाबी सूट

Hindi

फुल जरी वर्क हैवी सलवार सूट

अगर मकरसंक्रांति और लोहड़ी साथ में मनाना है तो शहनाज का ये फुल जरी वर्क हैवी सलवार सूट कमाल की चॉइस रहेगी। इसके साथ आपको हैवी ज्वेलरी की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन एंबेस्ड शरारा सूट

रश्मिका मंदाना का ये सिल्क फैब्रिक वाला गोल्डन एंबेस्ड शरारा सूट बहुत ही खूबसूरत है। ऐसा मिलता-जुलता सूट आप भी इस मकर संक्रांति के लिए लेकर स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अंगरखा स्टाइल में मनाएं लोहड़ी

सलवार सूट में कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो आप अंगरखा स्टाइल वाला सूट भी बनवा सकती हैं। इस तरह के सूट काफी एलिगेंज और क्लासी लगते हैं। इसे आप मोजड़ी के साथ स्टाइल करें।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरलेंथ अनारकली सूट

हैवी एंब्रायडरी या फिर सिंपल वर्क में आप चाहें तो ऐसा फ्लोरलेंथ अनारकली सूट बनवा सकती हैं। ये काफी कमाल लगते हैं। इनको पहनकर आपकी हाइट भी लंबी लगती है।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन एंब्रायडरी सलवार कमीज

रेट्रो लुक में नया फ्लेवर ऐड करना चाहती हैं तो काजोल की तरह आप ऐसा गोल्डन एंब्रायडरी सलवार कमीज बनवा सकती हैं। इसकी सलवार स्ट्रैट लाइन में बनवाएं।

Image credits: instagram
Hindi

डबल शेड लहरिया शरारा

नेहा कक्कड़ का ये शरारा सूट बिल्कुल सही फेस्टिव वाइब दे रहा है। ग्रीन और पिंक का कॉम्बो बहुत ही आई कैचिंग है। सादा सूट बनवाकर इसे आप हैवी लेस के साथ डिजाइनर भी बना सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

लखनवी स्टाइल फुललेंथ सूट

रॉयल लुक के लिए ट्रेडिशनल डिजाइन्स को चुनें। जैसे ऐश का ये स्टाइलिश लखनवी फुललेंथ सूट बहुत की कमाल का है। इसे आप किसी भी शादी या पार्टी में पहन सकती हैं।

Image credits: instagram

12th फेल फेम Medha के 10 एथनिक लुक, जिसमें आप लगेगी सादगी की मूरत!

Pongal पर Sai Pallavi की 8 साड़ी पहन खिलेगा निखार,नजर नहीं हटाएंगे पति

एक हज़ार की साड़ी में Monalisa ने दिखाया कातिलाना लुक, यहां से खरीदें

क्या आपका मोबाइल भी हैंग करता है, टेंशन न लें फॉलो करें ये स्टेप्स