Hindi

क्या आपका मोबाइल भी हैंग करता है, टेंशन न लें फॉलो करें ये स्टेप्स

Hindi

फोन हैंग करे तो कैश क्लीयर करें

फोन में कई सारी फाइलें स्टोर हो जाती हैं जो मोबाइल के परफॉरमेंस को प्रभावित करती हैं। ऐसे में कैशे क्लीयर करके के फोन की स्पीड ठीक कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

मल्टीपल ऐप्स यूज करने से बचें

मोबाइल में एक साथ मल्टीपल ऐप्स यूज करने से बचा करें। रैम स्टोरेज कम होने से फोन हैंग करने लगता है। 

Image credits: social media
Hindi

फोन में सॉफ्टवेयर को अपडेट करते रहें

अपने मोबाइल फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट करते रहना चाहिए। कई बार फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट न होने पर भी मोबाइल हैंग करने लगता है।

Image credits: social media
Hindi

मोबाइल समय-समय पर रीस्टार्ट करते रहें

मोबाइल समय-समय पर रीस्टार्ट करते रहना चाहिए। रीस्टार्ट करने पर फोन में स्टोर टैंपरेरी फाइल्स डिलीट हो जाती हैं और फोन की मैमोरी मैनेजमेंट रीसेट होने के साथ स्पीड भी बढ़ जाती है।

Image credits: social media
Hindi

मोबाइल में मौजूद ऐप्स भी अपडेट करते रहें

मोबाइल में मौजूद ऐप्स को भी अपडेट करते रहना चाहिए। ऐसे न करने पर फोन के साथ ऐप्स की कम्पैटिबिलिटी की समस्या आती है और यह हैंग करने लगता है।

Image credits: social media
Hindi

गूगल प्ले स्टोर से डाउललोड करें कोई भी ऐप

मोबाइल में कोई भी ऐप सिर्फ गूगल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें। किसी भी थर्ड पार्टी स्टोर से ऐप डाउनलोड करने से कई सारे वायरस भी फोन में आ जाते हैं जिससे यह हैंग करने लगता है। 

Image credits: social media

Lohri पर ठंडी कहेगी टाटा आप लगेंगी पटाखा, पहनें तो 8 फुल स्लीव ब्लाउज

इस अद्भुत शहर में घरों ने सिर पर उठा रखे 'पहाड़', देखकर हो जाएंगे दंग

Maldives Vs Lakshadweep: जानें इन दोनों आइलैंड में 5 बड़े अंतर

हिंदी है हम वतन है.... Happy World Hindi Day Wishes