फोन में कई सारी फाइलें स्टोर हो जाती हैं जो मोबाइल के परफॉरमेंस को प्रभावित करती हैं। ऐसे में कैशे क्लीयर करके के फोन की स्पीड ठीक कर सकते हैं।
मोबाइल में एक साथ मल्टीपल ऐप्स यूज करने से बचा करें। रैम स्टोरेज कम होने से फोन हैंग करने लगता है।
अपने मोबाइल फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट करते रहना चाहिए। कई बार फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट न होने पर भी मोबाइल हैंग करने लगता है।
मोबाइल समय-समय पर रीस्टार्ट करते रहना चाहिए। रीस्टार्ट करने पर फोन में स्टोर टैंपरेरी फाइल्स डिलीट हो जाती हैं और फोन की मैमोरी मैनेजमेंट रीसेट होने के साथ स्पीड भी बढ़ जाती है।
मोबाइल में मौजूद ऐप्स को भी अपडेट करते रहना चाहिए। ऐसे न करने पर फोन के साथ ऐप्स की कम्पैटिबिलिटी की समस्या आती है और यह हैंग करने लगता है।
मोबाइल में कोई भी ऐप सिर्फ गूगल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें। किसी भी थर्ड पार्टी स्टोर से ऐप डाउनलोड करने से कई सारे वायरस भी फोन में आ जाते हैं जिससे यह हैंग करने लगता है।