Lohri पर ठंडी कहेगी टाटा आप लगेंगी पटाखा, पहनें तो 8 फुल स्लीव ब्लाउज
Other Lifestyle Jan 11 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
बीडेड फुल स्लीव्स ब्लाउज
यह ब्लैक ब्लाउज एवरग्रीन है और हर लड़की के लेटेस्ट लुक में चार चांद लगा सकता है। इस ब्लाउज पर सीक्विन और बीड वर्क है। आगे की ओर लगे बीड्स बहुत सुंदर लुक दे रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लेयर्ड शीयर फुल स्लीव्स ब्लाउज
यह फ्लेयर्ड फुल स्लीव्स ब्लाउज अट्रैक्टिव और शानदार लगता है। इसे शीयर फैब्रिक में आसानी से बनवाया जा सकता है। इसकी स्वीटहार्ट नेकलाइन है, जो कि एलिगेंट लगती है।
Image credits: instagram
Hindi
अरेबियन पैटर्न फुल स्लीव्स ब्लाउज
यह फुल स्लीव्स ब्लाउज अरेबियन पैटर्न में है। इसकी डिटेलिंग बहुत सुंदर है। इस ब्लाउज की बॉडी पर सीक्विन वर्क और आगे की ऑफ जरदोजी बॉर्डर लगा है।
Image credits: instagram
Hindi
पफ स्लीव्स प्रिंटेड ब्लाउज
प्रिंटेड पफ स्लीव्स ब्लाउज आपकी हर सादा साड़ी को स्पेशल बना सकता है। वैसे स्ट्राइप पैटर्न वाली साड़ी के साथ भी ये खूबसूरत दिख रहा है। आप प्लेन जॉर्जेट साड़ी संग भी पहन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
फुल स्लीव्स टर्टल नेक ब्लाउज
अदिति का यह फुल स्लीव्स ब्लाउज सिम्पल और सोबर है। यह टर्टल नेक स्टाइल में है और इसकी स्लीव्स के आगे वाले हिस्से पर एम्ब्रॉएडरी है।
Image credits: instagram
Hindi
प्रिंटेड फुल स्लीव्स ब्लाउज
फ्लोरल प्रिन्ट वाला यह रेड ब्लाउज खूबसूरत है। प्लेन या प्रिंटेड साड़ी के साथ यह बहुत अट्रैक्टिव लुक देगा।
Image credits: instagram
Hindi
फुल स्लीव्स गोल्डन ब्लाउज
यह फुल स्लीव्स ब्लाउज गोल्डन कलर में है, जिसे कंधे पर लेस लगाकर अलग लुक दिया गया है। स्लीव्स के आगे की ओर भी गोल्डन लेस लगी है।