Other Lifestyle

इस अद्भुत शहर में हर घर ने सिर पर उठा रखे 'पहाड़', देखकर हो जाएंगे दंग

Image credits: social media

स्पेन का सेटेनिल डे लास बोदेगास शहर है अनूठा

स्पेन का सेटेनिल डे लास बोदेगास शहर दुनिया के सबसे अद्भुत शहरों में से एक है। ये शहर पत्थरों की चट्टानों के बीच स्थित है। 

Image credits: social media

घर-दुकानें सब चट्टानों के नीचे हैं बने

स्पेन के इस अद्भुत शहर में घर से लेकर दुकानें, रेस्टोरेंट सभी यहां पर भारी-भरकम चट्टानों के नीचे बने हुए हैं। इसे देखने के लिए टूरिस्ट दूर-दूर से आते हैं। 

Image credits: social media

यहां हर घर की छतों पर होती हैं चट्टानें

स्पेन के इस शहर में बने घर भी अपने आप में अनूठे होते हैं। यहां घर की छतों पर बड़ी और मजबूत चट्टानें नजर आती हैं। 

Image credits: social media

स्पेन के कैडिज प्रांत में स्थित है ये अद्भुत शहर

सेटेनिल डे लास बोदेगास स्पेन के कैडिज प्रांत में स्थित है। यह अपने चट्टानी आवासों के लिए प्रसिद्ध है।

Image credits: social media

सेटेनिल डे लास बोदेगास की कुल आबादी 3000

स्पेन के सेटेनिल डे लास बोदेगास चट्टानों के बीच बसा काफी छोटा शहर है। इसकी कुल आबादी 3000 है। 

Image credits: social media

चट्टानों के बीच सफेद घरों के लिए प्रसिद्ध

स्पेन के सेटेनिल डे लास बोदेगास शहर विशाल पत्थरों की चट्टानों के बीच अपने सफेद घरों की बनावट के लिए काफी प्रसिद्ध है। यहां दूर-दूर से टूरिस्ट आते हैं। 

Image credits: social media