Hindi

12th फेल फेम Medha के 10 एथनिक लुक, जिसमें आप लगेगी सादगी की मूरत!

Hindi

प्लेन शिफॉन साड़ी

एथनिक लुक के लिए हर महिला की पहली पसंद साड़ी होती है। आपके पास भी ऐसी प्लेन शिफॉन साड़ी वार्डरोब में होनी ही चाहिए। इससे आप इंडो-वेस्टर्न लुक आसानी से क्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्क शरारा सूट

शरारा सूट सबसे बेस्ट ऑप्शन है, आप इसके साथ जंकी ज्वेलरी शरारा के साथ ब्लाउज और श्रग को स्टाइल कर सकती हैं। कुर्ती के साथ स्कर्ट को भी स्टाइल किया जा सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

थ्रेड एंब्रायडरी जॉर्जेट साड़ी

थ्रेड एंब्रायडरी जॉर्जेट साड़ी में कई ऑप्शन्स मार्केट में अवेलेबल हैं। इंडो वेस्टर्न लुक के लिए आप टैंक टॉप, शर्ट या डिजाइनर ब्लाउज के साथ इसे पहन सकती हैं। इससे लुक को खास बनाएं।

Image credits: instagram
Hindi

क्रॉप टॉप विद स्कर्ट लहंगा

लहंगा पहनना हर लड़की को पसंद होता है। अगर आपको कुछ यूनिक ट्राई करना है तो आप लहंगे को क्रॉप टॉप के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस तरीके का लुक काफी क्लासी लगता है। 

Image credits: instagram
Hindi

ऑर्गेंजा सूट डिजाइन

ऑर्गेंजा सूट डिजाइन दिखने में काफी स्टाइलिश लगते हैं और पहनने में काफी कम्फर्टेबल होते हैं। इसमें आप एलाइन सूट के ऑप्शन भी ले सकती हैं और अनारकली सूट डिजाइन को भी ट्राई कर सकती है।

Image credits: instagram
Hindi

ट्रांसपेरेंट आइवरी साड़ी

ऐसी साड़ी आपको मार्केट में करीब 1500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। असल में ये एक ट्रांसपेरेंट आइवरी साड़ी है। साथ ही प्लेन साड़ी के ऊपर वाइट मिनिमल वर्क डिजाइन लेस लगी है। 

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेंस स्टाइल लहंगा

आप एक सिंपल और लाइट लहंगा पहन रही है और उसमें अपने लुक को खास व हैवी बनाना चाहती हैं तो ऐसे सीक्वेंस में इनवेस्ट करना एक अच्छा ऑप्शन है। इसके साथ स्टेटमेंट ज्वेलरी स्टाइलिश लगेगी।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरलेंथ एंब्रायडरी सूट

आप इस बार कुछ हटके ट्राई करना चाहती हैं तो फ्लोरलेंथ एंब्रायडरी सूट पहनें। इसके साथ ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी को स्टाइल करें। ऐसे लुक आप ऑफिस के साथ फेस्टिवल में भी ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल बनारसी साड़ी

इस तरह की साड़ी देखने में काफी क्लासी और खूबसूरत नजर आती हैं। ये एक बनारसी सिल्क साड़ी है। इस तरह की साड़ी के साथ आप कुंदन इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं। हाथों में कंगन पहन सकती हैं।

Image Credits: instagram