Hindi

दूसरे लड़के को भाव भी नहीं देगी GF, जब पहनेंगे Hrithik जैसे 8 जैकेट

Hindi

ब्लैक जैकेट है फॉरएवर

अगर आप एकदम स्टाइलिश और डैशिंग लुक अपनाना चाहते हैं, तो बॉडी फिटेड ब्लैक ब्लेजर अपने वार्डरोब में जरूर रखें। इसको कैजुअल लुक देने के लिए आप इसमें बड़े पॉकेट लगवा सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पार्टी में ट्राई करें टक्सीडो

अगर आप किसी फॉर्मल पार्टी में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ जा रहे हैं और उसे इंप्रेस करना चाहते हैं तो ऋतिक रोशन की तरह ब्लैक टक्सीडो सूट पहन सकते हैं। इसके साथ ग्रे कलर का ब्लेजर पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

कुर्ते पजामे पर पहने ब्लैक जैकेट

अगर आप एथेनिक वेयर पहन रहे हैं, तो ऋतिक की तरह इस तरह का ब्लैक पैंट ब्लैक कुर्ता और इसके ऊपर फ्रंट ओपन ब्लैक जैकेट पहनकर एकदम हैंडसम लुक पा सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हाफ डेनिम जैकेट करें स्टाइल

अगर आप गर्लफ्रेंड के साथ किसी बीच वेकेशन पर जा रहे हैं और स्टाइलिश सी जैकेट कैरी करना चाहते हैं, तो इस तरीके की ब्लैक स्लीवलेस डेनिम जैकेट जरूर ट्राई करें।

Image credits: Instagram
Hindi

सर्दियों में ट्राई करें लेदर जैकेट

अगर आप कंफर्टेबल रहने के साथ-साथ स्टाइलिश भी दिखना चाहते हैं, तो ऋतिक रोशन की तरह स्टाइलिश सी ब्लैक लेदर जैकेट कैरी कर सकते हैं। लेदर जैकेट हर शख्स के वार्डरोब में जरूर होनी चाहिए।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्राई करें डेनिम ऑन डेनिम

ब्लू डेनिम के साथ अगर आप एकदम कूल लुक अपनाना चाहते हैं, तो व्हाइट टी शर्ट पहने और उसके साथ ब्लू कलर की ही रिप्ड जैकेट पहने। यह आपके लुक को एकदम कूल और स्टाइलिश दिखाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू ब्लेजर विद व्हाइट पेंट

ऋतिक के इस लुक को भी आप डेट के लिए कॉपी कर सकते हैं। जिसमें वो व्हाइट पेंट के साथ ग्रे टी-शर्ट और उसके ऊपर ब्लू कलर का ओपन ब्लेजर पहने नजर आ रहे हैं।

Image credits: Instagram

पड़ोसन भी पूछेंगी दाम! जब Makar Sankranti 2024 पर पहनेंगी 8 पंजाबी सूट

12th फेल फेम Medha के 10 एथनिक लुक, जिसमें आप लगेगी सादगी की मूरत!

Pongal पर Sai Pallavi की 8 साड़ी पहन खिलेगा निखार,नजर नहीं हटाएंगे पति

एक हज़ार की साड़ी में Monalisa ने दिखाया कातिलाना लुक, यहां से खरीदें