Hindi

Women's Day पर बहन को कराएं स्पेशल फिल, गिफ्ट करें 10 डिजाइनर सूट

Hindi

वेलवेट सूट

वेलवेट सूट की चमक सालो-साल बरकरार रहती हैं। आप दिव्या खोसला की तरह पर्पल वेलवेट अनारकली सूट विमेंस डे पर बहन को गिफ्ट कर सकते हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

पार्टी वियर हैवी सूट

येलो हैवी सीक्वेंस वर्क सूट शादी की रस्म या फिर किसी पार्टी में पहनकर लड़कियां जा सकती हैं। आप अपनी बहन को विमेंस डे पर इस तरह का डिजाइनर सूट भी गिफ्ट देकर स्पेशल फिल करा सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पेस्टल शरारा सेट

आप अपनी छोटी बहन को पेस्टल कलर का शरारा सेट दे सकते हैं। यकीन मानिए इस सूट में आपकी सिस्टर परी लगेगी। 2000 हजार के अंदर इस तरह का सेट आपको मिल जाएगा।

Image credits: Instagram
Hindi

अंगरखा स्टाइल अनारकली सूट

अंगरखा स्टाइल ग्रीन कलर के सूट में करिश्मा कपूर बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। आप अपनी बहन को इस तरह के सूट के साथ झुमका भी गिफ्ट करें।

Image credits: Instagram
Hindi

चिकनकारी सूट

विमेंस डे पर आप अपनी बड़ी को रेड कलर का सूट दे सकते हैं। चिकनकारी सूट में वो काफी प्यारी लगेंगी। 

Image credits: Instagram
Hindi

काफ्तान सूट

रेड कलर के काफ्तान सूट में दिव्यांका बहुत ही प्यारी लग रही हैं। इस तरह की ड्रेस लड़कियों पर काफी जचता है। कम कीमत में आप इसे खरीद सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

अलिया कट शरारा सेट

ब्लैक कलर के आलिया कट सूट पर काफी खूबसूरत फ्लावर प्रिंट बनाया हुआ है। यंग गर्ल पर इस तरह का सूट काफी प्यारा लगता है। 

Image credits: Instagram
Hindi

नायरा कट प्रिटेंड सूट

नायरा कट ब्लैक कलर के प्रिटेंड सूट में भूमि कमाल की लग रही हैं। छोटी बहन को आप इस तरह की सूट आप गिफ्ट कर सकते हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस सूट

अंकिता ने प्लाजो पैंट के साथ सीक्वेंस लॉन्ग टॉप जोड़ा है इस तरह की ड्रेस एवरग्रीन होती है। किसी भी ओकेजन पर बहन इसे कैरी कर सकती हैं। तो विमेंस डे पर गिफ्ट देने की कर दें प्लानिंग।

Image credits: Instagram

100 कंपनियों के इंकार से लेकर 300CR की दौलत,जानें विनीता सिंह की जर्नी

Working Mom को वूमेंस डे पर गिफ्ट करें नीता अंबानी जैसी 8 ड्रेस

60+ में भी दिखेंगी स्टालिश, चुनें नीता अंबानी की लिपस्टिक के ये शेड्स

Sara के 8 एथनिक लुक ट्राई कर बढ़ाएं पारा, सारा मोहल्ला हो जाएगा दीवाना