Hindi

100 कंपनियों के इंकार से लेकर 300CR की दौलत,जानें विनीता सिंह की जर्नी

Hindi

15 साल के सफर की कहानी

शुगर कॉस्टमेटिक की सीईओ और सह-संस्थापक विनीता सिंह की शुरुआती जर्नी काफी बुरे वक्त से गुजरी। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और एक सफल बिजनेसवुमन के रूप में पहचान बनाया।

Image credits: Instagram
Hindi

साइंटिस्ट की बेटी बनी बिजनेस वुमन

गुजरात में 1983 में जन्मी विनीता सिंह के पिता तेज सिंह एम्स के साइंटिस्ट थे। IIT मद्रास से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर में ग्रेजुएशन और IIM अहमदाबाद से एमबीए किया।

Image credits: Instagram
Hindi

ठुकराया जॉब का ऑफर

बचपन से बिजनेस करने का सपना लिए विनीता सिंह ने एक करोड़ का जॉब का ऑफर एमबीए करने के बाद ठुकरा दिया। वो मुंबई पहुंच गई, अपने सपने को पूरा करने के लिए।

Image credits: Instagram
Hindi

दो कंपनी खोली लेकिन रहीं असफल

22 की उम्र में विनीता ने अपनी पहली कंपनी Women Lingerie Brand खोला।लेकिन पैसों की तंगी की वजह से यह बंद हो गया। फिर Quetzal Verify Private Limited शुरु किया। लेकिन यह भी फ्लॉप रहा।

Image credits: Instagram
Hindi

पति के साथ मिलकर शुरू की एक और बिजनेस

विनीता सिंह अपने पति कौशिक मुखर्जी के साथ मिलकर कॉस्टमेटिक क्षेत्र में कदम रखा। उन्होंने शुगर (Sugar) ब्रांड को मार्केट में लाया और यह देखते देखते महिलाओं की पहली पसंद बन गई।

Image credits: Instagram
Hindi

विनीता की जर्नी में कई कठिन वक्त

विनीता बताती है कि उनके बिजनेस जर्नी में 100 से अधिक कंपनियों ने उनकी कंपनी में निवेश करने से इंकार कर दिया था। लेकिन अपने सपनों पर विश्वास नहीं खोया।

Image credits: Instagram
Hindi

विनीता की नेटवर्थ

विनीता सिंह की टोटल नेटवर्थ करीब 300 करोड़ रुपए के आस पास बताई जाती है। उनके पास एक आलिशान घर और कई लग्जरी कार है। उनके दो बच्चे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शुगर कॉस्टमेटिक बनी पहली पसंद

कॉस्टमेटिक क्षेत्र में शुगर एक बड़ा ब्रांड है। यंग लड़कियों को लिपस्टिक शेड्स काफी पसंद आती है। वो कई और कंपनी में इंवेस्ट भी कर चुकी हैं। शार्क टैंक में पर एपिसोड 5 लाख लेती हैं।

Image credits: Instagram

Working Mom को वूमेंस डे पर गिफ्ट करें नीता अंबानी जैसी 8 ड्रेस

60+ में भी दिखेंगी स्टालिश, चुनें नीता अंबानी की लिपस्टिक के ये शेड्स

Sara के 8 एथनिक लुक ट्राई कर बढ़ाएं पारा, सारा मोहल्ला हो जाएगा दीवाना

Anant Ambani-राधिका की प्री-वेडिंग के हर रस्म के लिए खास ड्रेस कोड