Hindi

कम हाइट की ब्राइड्स इन 10 लहंगा टिप्स से दिखेंगी लंबी और ग्रेसफुल

Hindi

शॉर्ट हाइट गर्ल पहनें ऐसा लहंगा

अगर आपकी हाइट कम हैं, तो आपको हमेशा हाई वेस्ट लहंगा पहनना चाहिए। इससे लोअर बॉडी टॉल दिखती है और ग्रेसफुल लुक मिलता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ए लाइन पैनल लहंगा

शॉर्ट हाइट गर्ल्स को हमेशा ए लाइन वाला कलीदार लहंगा पहनना चाहिए, जिसमें वर्टिकल स्ट्राइप्स हो और नीचे होरिजेंटल बॉर्डर दिया हुआ हो।

Image credits: Pinterest
Hindi

कैन-कैन करें अवॉइड

लहंगे में हैवी कैन-कैन लगाने से हाइट छोटी दिख सकती है, इसलिए आप लाइट कैन-कैन या डबल फैब्रिक का यूज करके इसे फ्लेयर लुक दे सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मोनोक्रोमेटिक मैजिक

शॉर्ट हाइट गर्ल को अगर अपनी हाइट लंबी दिखानी हैं, तो उन्हें मोनोक्रोमेटिक टोन के लहंगे पहनने चाहिए। यानी कि जिस कलर का लहंगा उसी कलर का ब्लाउज और उसी कलर की चुन्नी।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्मॉल मोटिफ और प्रिंट्स

शॉर्ट हाइट गर्ल को कभी भी बड़े प्रिंट्स नहीं चुनना चाहिए। इससे हाइट छोटी लगती है। आप हमेशा छोटे मोटिफ, प्रिंट या छोटे जरी वर्क वाले लहंगे चुन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

इन फैब्रिक के लहंगे पहने

जिन लड़कियों की हाइट छोटी है, उन्हें सिल्क, बनारसी जैसे फैब्रिक नहीं चुनने चाहिए, बल्कि शिफॉन, जॉर्जेट, ऑर्गेंजा जैसे लाइट फैब्रिक के लहंगे पहनने चाहिए।

Image credits: Pinterest
Hindi

वी नेक शॉर्ट ब्लाउज

शॉर्ट हाइट गर्ल्स को हमेशा डीप वी नेक और छोटे ब्लाउज पहनना चाहिए। इससे एक ग्रेसफुल लुक मिलता है और हाइट भी लंबी दिखती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बेल्ट ना लगाएं

आजकल लहंगे पर बेल्ट लगाने का बहुत चलन है, लेकिन जिन लड़कियों की हाइट छोटी है उन्हें अपने लहंगे पर बेल्ट नहीं लगना चाहिए, क्योंकि इससे हाइट ब्रेक होती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

फुल स्लीव्स ब्लाउज ना पहने

लंबी लड़कियों पर फुल स्लीव्स ब्लाउज अच्छे लगते हैं, लेकिन जिन लड़कियों की हाइट छोटी होती है उन्हें हाफ स्लीव्स या स्लीवलेस ब्लाउज पहनने चाहिए।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऐसे दुपट्टे कैरी करें

शॉर्ट हाइट गर्ल्स को हमेशा नेट या शिफॉन का पतला दुपट्टा चुनना चाहिए, जिसमें बहुत पतली सी बॉर्डर दी हुई हो और हैवी वर्क ना हो।

Image credits: Pinterest

सिंपल ब्लाउज को दें स्टाइलिश ट्विस्ट, ट्राई करें 8 फेदर+टेक्सचर्ड डिजाइन स्लीव्स

Plus Size भी दिखेंगी So स्लिम, ये 6 सलवार कुर्ते आजमाएं

पड़ोस की सहेली पूछेगी दुकान का नाम, जब पहनेंगी 7 फैंसी फ्लैट चप्पल डिजाइंस

हुस्न देख गुम हो जाएगा पिया का दिल! पहनें Ayesha Singh सी 6 साड़ी