चेक्स साड़ी के ऊपर मॉडर्न और ड्रैमेटिक ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो सेम फैब्रिक का ही स्लीवलेस ब्लाउज बनवाएं, फिर इसमें मोतियों और स्ट्रिंग की मदद से शोल्डर पर टेक्सचर क्रिएट करें।
Image credits: Instagram@recher_aiartist
Hindi
फेदर स्टाइल ब्लाउज
सिंपल सी बॉर्डर वाली साड़ी को मॉडर्न लुक देने के लिए आप पर्ल डिजाइन का ब्लाउज पहन सकती हैं, जिसमें गोल्डन कलर की फेदर स्टाइल स्लीव्स दी हुई है।
Image credits: Instagram@recher_aiartist
Hindi
हैवी पफ स्लीव्स ब्लाउज
सिंपल सी साड़ी के ऊपर आप प्लेन सिल्क फैब्रिक का ब्लाउज बनवाएं और इसमें साड़ी के फैब्रिक से पफ स्लीव्स बनवाकर एकदम मॉडर्न लुक दें।
Image credits: Instagram@recher_aiartist
Hindi
प्रिंसेस स्टाइल ब्लाउज
सिंपल सी साड़ी पर आप इस तरीके का प्रिंसेस स्टाइल ब्लाउज भी बनवा सकती हैं। जिसमें शोल्डर पर फेदर डिटेलिंग करके मोतियों का वर्क किया हुआ है।
Image credits: Instagram@recher_aiartist
Hindi
लहंगे पर पहने ऐसा ब्लाउज
अगर आप नियॉन कलर का लहंगा पहन रही हैं, तो उसके ऊपर ब्लू कलर का मिरर वर्क किया हुआ ब्लाउज पहन सकती हैं। जिसमें शोल्डर पर पंखों की डिटेलिंग की हुई है।
Image credits: Instagram@recher_aiartist
Hindi
फ्रिल डिजाइन ब्लाउज
अगर आप अपने आर्म्स फैट को छुपाना चाहती हैं, तो स्लीवलेस ब्लाउज बनवाकर इसमें टिशू फैब्रिक की डबल-ट्रिपल लेयर फ्रिल लगा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
हैवी पफ स्लीव्स ब्लाउज
अगर आप सिंड्रेला और प्रिंसेस जैसा लुक चाहती हैं, तो सिंपल से ब्लाउज को इस तरह से कट वर्क डिजाइन का बनवाए और शोल्डर पर हैवी पफ स्लीव्स लगाकर इसे स्कर्ट या लहंगे के ऊपर वियर करें।