छोटी आंखों को बड़ा दिखाने के लिए आप डिफरेंट कलर के आईलाइनर चुन सकती हैं। सी ग्रीन कलर का पेंसिल आईलाइनर न सिर्फ काजल लुक पूरा करेगा बल्कि आप इसे आईलाइनर की तरह यूज कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
ब्लू स्मोकी आईलुक
ब्लू कलर की ड्रेस पहनी है तो स्मोकी आईलुक चुनें। छोटी आंखों को बड़ा दिखाने के लिए स्मोकी लुक चुना जाता है। आप सी ब्लू कलर का आईशैडो चुनें और साथ में ब्लैक कलर का आईलाइनर लगाएं।
Image credits: instagram
Hindi
होलोग्राफिक आईलाइनर
आपको ऑनलाइन होलोग्राफिक आईलाइनर आसानी से मिल जाएंगे। पिंक आईशैडो के साथ ब्लू आईलाइनर लगाएं।
Image credits: instagram
Hindi
टू कलर के आईलाइनर
आप टू कलर के आईलाइनर से भी आंखें सजा सकती हैं। मिक्स मैच होलोग्राफिक आईलाइनर आंखों को बड़ा दिखाएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्लैक कलर का आईलाइनर
ब्लैक कलर का आईलाइनर हमेशा चलन में रहता है। आईलाइनर के शेप से आप छोटी और पतली आंखों को बड़ा दिखाएं और लोगों से तारीफे पाएं।
Image credits: social media
Hindi
विंग्ड आईलाइनर लुक
ब्राउन शिमरी आईशैडो के साथ ब्लैक विंग्ड आईलाइनर लुक किसी भी रेड या मैरून आउटफिट के ऊपर खूब जमेगा।