डार्क कलर वाला स्ट्रेट कट कुर्ता और अफगानी पैंट आपको लंबा और स्लिम दिखाएगा। यह ऑफिस और डेली वियर के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसमें आपको कॉटन के ऑप्शन भी मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
A-Line कुर्ता पलाजो सेट
कमर से थोड़ा फैला हुआ A-Line कुर्ता पेट और हिप्स को ढकता है। वहीं पलाजो के साथ पहनें तो लुक ट्रेंडी और आरामदायक रहता है। आप ऐसे डिजाइंस पहनकर क्लासी दिख सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
अंगरखा स्टाइल कुर्ता सूट सेट
चूड़ीदार पैंट के साथ आप इस तरह का अंगरखा स्टाइल कुर्ता पहनें। अंगरखा डिजाइन सेट में क्रॉस ओवर पैटर्न पेट को कवर करता है और शेप देता है। साथ में सिंपल चूड़ीदार ट्रेडिशनल लुक देगा।
Image credits: social media
Hindi
अनारकली कुर्ता विद लाइट दुपट्टा
फ्लोर लेंथ अनारकली टमी और थाई को अच्छे से छुपाता है। हल्का शिफॉन दुपट्टा स्टाइल को एलीगेंट बनाएगा। इस तरह का एंब्रायडरी स्टाइल वाला अनारकली कुर्ता सेट बहुत एलिगेंट लगता है।
Image credits: Geeta Kapur instagram
Hindi
जैकेट स्टाइल फ्रंट स्लिट कुर्ता सेट
लॉन्ग स्लीव डिजाइन में इस तरह का जैकेट स्टाइल फ्रंट स्लिट कुर्ता सेट पहनें तो एकदम फैशन फॉरवर्ड दिखेगा। ये डिजाइन पार्टी या फेस्टिव लुक के लिए एकदम परफेक्ट दिखेगा।
Image credits: instagram
Hindi
प्रिंटेड पैटर्न सलवार कुर्ता सेट
प्रिंटेड स्टाइल वाले इस तरह के सूट सेट पूजा-पाठ या किसी खास मौके के लिए बेस्ट हैं। इनको पहनने के बाद लुक काफी ग्रेसफुल नजर आता है। इसमें आपको कई तरह के डिजाइन और प्रिंट मिल जाएंगे।