Hindi

10 ऐसे प्लांट जो बढ़ाती है घर की खूबसूरती, नहीं करनी पड़ती देखभाल

Hindi

पोथोस (Pothos)

पोथोस एक लता है जो विभिन्न प्रकाश स्थितियों में पनप सकती है। इसे भी बहुत ज्यादा रख रखाव की जरूरत नहीं है। ये घर की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है।

Image credits: pexels
Hindi

स्पाइडर प्लांट (Spider Plant)

स्पाइडर पौधे लचीले होते हैं और विभिन्न प्रकार के प्रकाश स्तरों को सहन कर सकते हैं। ये काफी सुंदर लगते हैं। इसे तोड़कर लगा देने से भी नया पौधा उग जाता है।

Image credits: pexels
Hindi

टिलंडसिया (Tillandsia)

इन अनूठे पौधों को मिट्टी की आवश्यकता नहीं होती है और इन्हें विभिन्न रचनात्मक कंटेनरों में रखा जा सकता है। ये काफी सुंदर लगता है।

Image credits: pexels
Hindi

ZZ प्लांट

एक और कम रोशनी वाला चैंपियन ZZ प्लांट लंबे समय तक पानी के बिना रह सकता है और काफी खूबसूरत लगता है।

Image credits: pexels
Hindi

कास्ट आयरन प्लांट

जैसा कि नाम से पता चलता है, यह पौधा अविश्वसनीय रूप से कठोर है। इसे बिल्कुल भी देखभाल की जरूरत नहीं पड़ती है।

Image credits: pexels
Hindi

कैक्टस

कैक्टस के कई वैराइटी आते हैं। ये सूखे में ज्यादा विकसित होते हैं और इसे देखभाल की ज्यादा जरूरत नहीं होती है। पानी भी कम देने की आवश्यकता होती है।

Image credits: pexels
Hindi

स्नेक प्लांट

स्नेक प्लांट कम रोशनी में भी अच्छा ग्रोथ करता है। इसे भी बार-बार पानी और खाद देने की जरूरत नहीं होती है। यह घर में ऑक्सीजन की सप्लाई करता है।

Image credits: pexels
Hindi

लकी बम्बू ट्री

यह पौधा पानी और मिट्टी दोनों में रह सकता है। इसे भी देखभाल की जरूरत नहीं होती है। हालांकि सप्ताह में एक बार कंटेनर का पानी जरूर बदल दें।

Image credits: google
Hindi

पीस लिली

पीस लिली अपेक्षाकृत कम रखरखाव वाला है और कम रोशनी सहन कर सकता है। अगर इसे पानी की जरूरत होती है तो अपनी पत्तियों को झुका देता है ताकि पता चल जाए कि इसे पानी देने की जरूरत है।

Image credits: Getty
Hindi

एलोवेरा

एलोवेरा की न केवल देखभाल करना आसान है बल्कि इसके जेल में उपचार गुण भी मौजूद हैं। यह कई दिनों तक बिना पानी के रह सकता है।

Image Credits: pexels